newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Murder By Eye Drop: आई ड्रॉप से भी ली जा सकती है आपकी जान!, अमेरिका में हत्या के लिए अपनाया गया ये अनोखा तरीका

जांच में ये भी पता चला कि हेरनन ने अपनी संपत्ति की जो वसीयत की थी, उसमें जेसी कुरचेस्की का नाम भी था। जेसी कुरचेस्की के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बाद कोर्ट ने आखिर उसे दोषी ठहराया।

विस्कॉन्सिन। आप में से बहुतों ने आंखों में कभी न कभी आई ड्रॉप जरूर डाली होंगी। आंखों की तकलीफ दूर करने के लिए डॉक्टर आई ड्रॉप डालने के लिए कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आई ड्रॉप से मौत भी हो सकती है! सुनकर आप हैरत में पड़ गए होंगे। अमेरिका में ऐसा ही हुआ है। अमेरिका के विस्कॉन्सिन में रहने वाली जेसी कुरचेस्की नाम की महिला को आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर अपनी सहेली की हत्या के आरोप में कोर्ट ने पहले स्तर की जानबूझकर की गई हत्या का दोषी ठहराया है। जेसी कुरचेस्की पर ये आरोप साबित हुआ कि उसने अपनी सहेली के पीने के पानी में आई ड्रॉप की ज्यादा मात्रा मिला दी थी। आई ड्रॉप मिला पानी पीने से जेसी की सहेली की जान चली गई। अमेरिका के वाउकेशा काउंटी कोर्ट ने जेसी कुरचेस्की को दोषी ठहराया। ये मामला साल 2018 का है। 39 साल की जेसी पर आरोप साबित हुआ कि उसने अपनी 62 साल की बुजुर्ग सहेली लिन हेरनन की आई ड्रॉप पिलाकर हत्या कर दी।

us eye drop murder accused
आई ड्रॉप पानी में मिलाकर हत्या की दोषी अमेरिकी महिला जेसी कुरचेस्की।

लिन की हत्या की दोषी जेसी कुरचेस्की पर ये आरोप भी साबित हुआ कि उसने हेरनन के साथ 300000 डॉलर की हेराफेरी भी उसकी मौत से 2 साल पहले की थी। कुरचेस्की ने पहले स्तर की हत्या के आरोप को गलत बताया था। इसके अलावा उसने चोरी के आरोप से भी पल्ला झाड़ लिया था। लिन हेरनन को 3 अक्टूबर 2018 को अपने घर के ड्रॉइंग रूम में टेबल के पास बेहोश पाया गया था। उनके पास डॉक्टरों की लिखी कुछ दवाइयां मिली थीं। इनमें से कुछ दवाइयों को लिन हरनेन की छाती पर रखकर उनके टुकड़े किए गए थे। पहले माना जा रहा था कि लिन हेरनन ने ज्यादा मात्रा में दवा ले ली होगी, लेकिन बाद में पुलिस के शक की सुई जेसी कुरचेस्की की तरफ घूमी। कुरचेस्की ने ही लिन की मौत की जानकारी दी थी।

arrest large

हेरनन की मौत के 3 महीने वाउशेका काउंटी के शेरिफ ने मामले की पड़ताल शुरू की। दरअसल, पोस्टमॉर्टम के बाद हेरनन की जो टॉक्सीकोलॉजिकल रिपोर्ट शेरिफ के दफ्तर भेजी गई, उसमें लिखा था कि मौत की वजह टेट्राहाईड्रोज़ोलिन नाम की दवा है। ये दवा आई ड्रॉप में रहती है। इसके बाद पुलिस ने जांच की और कुरचेस्की को गिरफ्तार कर जून 2021 में उस पर हत्या का आरोप लगाया। जांच में ये भी पता चला कि हेरनन ने अपनी संपत्ति की जो वसीयत की थी, उसमें जेसी कुरचेस्की का नाम भी था। जेसी कुरचेस्की के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बाद कोर्ट ने आखिर उसे दोषी ठहरा दिया।