newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OMG: कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी नर्स, सेक्स की दवा Viagra के हैवी डोज ने बचा ली जान

मामला ब्रिटेन का है। गेन्सबोरो की रहने वाली 37 साल की नर्स मोनिका अल्मीडा को कोरोना हो गया था। बीमारी इतनी गंभीर हो गई कि मोनिका को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वेंटिलेटर पर रखने के बाद भी वो कोमा में चली गई। उसकी कोरोना रिपोर्ट पिछले साल 31 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी और मोनिका 9 नवंबर से अस्पताल में थी।

लंदन। वियाग्रा का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये दवा उत्तेजना के लिए दी जाती है, ताकि सेक्स के लिए शिश्न पर असर पड़ सके, लेकिन वियाग्रा का अब एकदम नया इस्तेमाल हुआ है और इस्तेमाल के इस तरीके को जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि वियाग्रा का नया इस्तेमाल किस बीमारी पर हुआ है। मामला ब्रिटेन का है। गेन्सबोरो की रहने वाली 37 साल की नर्स मोनिका अल्मीडा को कोरोना हो गया था। बीमारी इतनी गंभीर हो गई कि मोनिका को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वेंटिलेटर पर रखने के बाद भी वो कोमा में चली गई। उसकी कोरोना रिपोर्ट पिछले साल 31 अक्टूबर को पॉजिटिव आई थी और मोनिका 9 नवंबर से अस्पताल में थी।

viagra tablet

मोनिका को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी थी। बाद में आईसीयू में नर्स को रखना पड़ा और वहां वो कोमा में चली गई। इस दौरान मोनिका की साथी नर्सों ने डॉक्टरों को सलाह दी कि क्यों न उन्हें वियाग्रा की तेज डोज दी जाए। दरअसल, वियाग्रा खून के दौरे को तेज करती है। डॉक्टरों ने काफी विचार के बाद ऐसा किया और मोनिका ने 14 नवंबर को आंखें खोल दी। उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि अब काफी अच्छा महसूस हो रहा है। इस पर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वियाग्रा के कई टैबलेट उन्हें देकर कोमा से बाहर लाया गया है।

Israel Corona

मोनिका के मुताबिक जब उन्हें पता चला कि वियाग्रा से उनका इलाज किया गया है, तो वो हंसने लगीं। उन्हें लगा कि डॉक्टर मजाक कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि वाकई ये दवा उन्हें दी गई थी। इरेक्टाइल डिसफंक्शन के मरीजों को आम तौर पर डॉक्टर वियाग्रा देते हैं। इससे शरीर में खून का दौरा काफी तेज हो जाता है। ये पहली बार है कि कोरोना के कारण कोमा में गए किसी मरीज में इस दवा का इस्तेमाल कर उसकी जान बचाने में डॉक्टरों को सफलता मिली है। फिलहाल डॉक्टर ये जांच कर रहे हैं कि क्या वियाग्रा का इस्तेमाल ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने में किया जा सकता है। बहरहाल, मोनिका ने ठीक होने के बाद क्रिसमस का त्योहार मनाया। उनके बच जाने से घरवाले भी काफी खुश हैं।