newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

White House On Elon Musk: एलन मस्क फिर चर्चा में, यहूदियों के खिलाफ नफरत भड़काने की बात कह व्हाइट हाउस ने कड़ी निंदा की

व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि हमारी ये जिम्मेदारी है कि सभी लोगों को नफरत के खिलाफ एकजुट किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी अमेरिकी साथियों की इज्जत पर हमला करे या हमारे समुदाय की सुरक्षा से समझौता करता हो, हमें उसके खिलाफ बोलना चाहिए।

वॉशिंगटन। टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क एक बार फिर खबरों में हैं। इस बार वो गलत कारण की वजह से खबर में आए हैं। दरअसल, एलन मस्क ने हमास के खिलाफ इजरायल की जंग के मसले पर टिप्पणी की थी। इसमें मस्क ने यहूदी विरोधी सिद्धांत को साजिश बताया था। इस पर अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास की तरफ से कहा गया है कि एलन मस्क यहूदी विरोधी नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रू बेट्स के मुताबिक ये घृणित झूठ है और इसे दोहराना कतई मंजूर नहीं किया जा सकता। व्हाइट हाउस प्रवक्ता बेट्स ने कहा है कि हम यहूदी विरोधी और नस्लवादी नफरत को बढ़ावा देने की कड़ी निंदा करते हैं। एंड्रू बेट्स के मुताबिक इस तरह का बयान अमेरिका के मूल्यों के खिलाफ है।

white house andrew bates

व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने कहा कि हमारी ये जिम्मेदारी है कि सभी लोगों को नफरत के खिलाफ एकजुट किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी अमेरिकी साथियों की इज्जत पर हमला करे या हमारे समुदाय की सुरक्षा से समझौता करता हो, हमें उसके खिलाफ बोलना चाहिए। अमेरिकी सरकार की इस प्रतिक्रिया की वजह एलन मस्क का कौन सा पोस्ट रहा, ये भी आपको बताते हैं। एलन मस्क ने जिस पोस्ट पर टिप्पणी की थी, उसमें कहा गया था कि यहूदियों की योजना है कि वो अवैध अप्रवासियों को भेजकर श्वेत लोगों की श्रेष्ठता को कमजोर करना चाहते हैं। इस पर एलन मस्क ने टिप्पणी की थी कि तुमने असली सच्चाई बताई है। मस्क की इसी टिप्पणी पर अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से कड़ी निंदा की गई है। खास बात ये भी है कि जिस व्यक्ति ने पोस्ट किया, उसपर साल 2018 में पिट्सबर्ग में यहूदी प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी का आरोप भी साबित हुआ था। उस घटना में 11 लोगों की जान गई थी।

elon musk

एलन मस्क इससे पहले भी इजरायल और हमास के बीच जंग में अपने एक कदम से चर्चा में आए थे। एलन मस्क ने एलान किया था कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को उनकी कंपनी स्पेसएक्स की तरफ से मुफ्त में सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा दी जाएगी। इजरायल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मस्क के इंटरनेट देने की कोशिश को रोकने के लिए वो हर संभव कदम उठाएगा। इजरायल का कहना था कि मस्क की कंपनी अगर गाजा में इंटरनेट कनेक्शन देगी, तो आतंकी संगठन हमास उसका दुरुपयोग करेगा और ऐसे में मस्क की योजना को मंजूरी नहीं दी जा सकती।