newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

16 May 2024 Ka Rashifal: इन 2 राशि वालों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा गुरुवार का दिन, जानिए कैसा रहेगा 16 मई का राशिफल

16 May 2024 Ka Rashifal: आज के दिन मीन राशि वालों के सारे रुके हुए काम बन सकते हैं, जबकि कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन स्थान परिवर्तन करने के लिए शुभ होगा।

नई दिल्ली। आज 16 मई 2024, गुरुवार का दिन है। गुरुवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। आज के दिन मीन राशि वालों के सारे रुके हुए काम बन सकते हैं, जबकि कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन स्थान परिवर्तन करने के लिए शुभ होगा। अगर वो कहीं नौकरी की तलाश में है तो ये काम भी सफल होगा।  तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 16 मई का दिन।

मेष किसी उच्च संस्था द्वारा सम्मानित होंगे
अपनी किडनी की समस्या का ध्यान रखें
नौकरी में सफलता मिलेगी
शुभ रंग लाल
उपाय पीली मीठी वस्तु का दान करें

वृष आज मित्र का सहयोग नहीं प्राप्त हो सकेगा
मन की पुरानी इच्छा पूरी होगी
काम का नया अवसर भी मिलेगा
शुभ रंग आसमानी
उपाय नारायण यंत्र की उपासना करें

मिथुन परिवार को लेकर चिंता दूर होगी
पड़ोसियों से विवाद हल होगा
अपने कार्यस्थल की दक्षिण दिशा में कुर्सी रखें
शुभ रंग नीला
उपाय विष्णु मंत्रों का जाप करें

कर्क आज मन की व्याकुलता खत्म होगी
स्थान परिवर्तन करना शुभ होगा
मान सम्मान की प्राप्ति का योग है
शुभ रंग सफेद
उपाय शिव सहस्त्रनाम का जाप करें

सिंह पैर दर्द की समस्या परेशान कर सकती हैं
आज उच्च अधिकारी से बात बिगड़ सकती है
अपने पिता का सम्मान करें
शुभ रंग नारंगी
उपाय बच्चों को लेखन सामग्री दान दें

कन्या किसी छोटी बात के लिए मन में चिंता ना रखें
सारा दिन दौड़ भाग बनी रहेगी
परिवार के झगड़े खत्म होंगे
शुभ रंग सिल्वर
उपाय बीमार जीव जंतुओं की सेवा करें

तुला प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी
नौकरी में बदलाव ना करें
सेहत की समस्या खत्म होग
शुभ रंग गुलाबी
उपाय सात अनाज दान करें

वृश्चिक अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें
आज व्यापार में धन ना लगाएं
स्थान परिवर्तन का योग है
शुभ रंग मरून
उपाय धार्मिक स्थल की सफाई करें

धनु मां की सेहत खराब हो सकती है
कोई महत्वपूर्ण काम बिगड़ सकता है
अपनों का अपमान ना करें
शुभ रंग सुनहरी
उपाय पीली वस्तु का दान करें

मकर परिवार मे झगडे की संभावना है
अचानक धन प्राप्ति होगी
नए लोगों से मित्रता ना करें
शुभ रंग नीला
उपाय काले तिल चीटियों को डालें

कुंभ जरूरी काम को समय पर करें
विवाह की समस्याएं खत्म होगी
महत्वपूर्ण काम से बाहर जाएंगे
शुभ रंग काला
उपाय गायों को चारा खिलाएं

मीन आज व्यापार की चिंता खत्म होगी
सलाह द्वारा रुके हुए काम बन सकते हैं
अपने भाग्य पर भरोसा रखें
शुभ रंग लाल
उपाय भगवान विष्णु को गुड चना अर्पित करें