newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loksabha Election 2024 : गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए क्यों कहा, जय श्रीराम

Loksabha Election 2024 : विपक्ष के इंडी गठबंधन पर बरसते हुए गृहमंत्री बोले, कांग्रेस और टीआरएस दोनों मिले हुए हैं। शाह ने कहा कि 17 सितंबर को बीजेपी मनाएगी तेलंगाना विमोचन दिन।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी ने कई सालों से चली आ रही समस्याओं का समाधान किया। उड़ीसा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने लोगों से पूछा कि आप बताओ अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राम जन्मभूमि के मुद्दे को लटकाते रहे। लोगों ने नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पीएम बनाया, और उन्होंने पांच साल में ही अयोध्या मामले का केस जीता, भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को मोदी जी ने श्री राम लला के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।

अमित शाह इसके बाद तेलंगाना में चुनावी रैली में शामिल हुए। यहां उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना को दिल्ली का एटीएम बना कर रख दिया। टीआरएस ने जो भ्रष्टाचार किया था एक मामले की भी जांच कांग्रेस ने नहीं कराई। कांग्रेस और टीआरएस दोनों मिले हुए हैं। गृहमंत्री ने लोगों से कहा कि अगर आप नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाते हैं तो मैं आपसे आज ये वादा करता हूं मोदी जी तेलंगाना को भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे। गृहमंत्री ने लोगों से पूछा तेलंगाना विमोचन दिन मनाना चाहिए या नहीं। टीआरएस और कांग्रेस दोनों तेलंगाना विमोचन दिन इसलिए नहीं मनाते हैं क्योंकि वो डरते हैं। उन्होंने ऐलान किया 17 सितंबर को बीजेपी तेलंगाना विमोचन दिन मनाएगी।

गृहमंत्री ने कहा, आज मैं तेलंगाना के लोगों को बोलकर जाता हूं कि मुस्लिम आरक्षण जो यहां कांग्रेस और टीआरएस ने किया है उसको बीजेपी खत्म करके एससी, एसटी और ओबीसी को देगी। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की नजर अब आपके पुरखों की कमाई सम्पत्ति पर है। अगर कांग्रेस की सरकार आई तो आपकी आधी सम्पत्ति सरकार छीन लेगी। हमेशा से ही इन लोगों ने देश को किनारे करके बस अपने परिवार को मजबूत बनाया है। लेकिन इस बार देश की जनता ने मन बना लिया है कि वो एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।