newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जब जिंदगी से हार गई थी रानी चटर्जी, 9 महीने तक निगेटिव एनर्जी ने लिया था घेर, ऐसे निकली बाहर

Bhojpuri actress Rani Chatterjee played Ask Me session with fans: रानी ने फैंस को खुद की सेहत पर ध्यान देने के लिए कहा है। एक फैन ने ये भी पूछा कि वो आज भी सिंगल हैं। इस पर रानी ने जवाब दिया हां। वहीं कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस की नेचुरल खूबसूरती की भी तारीफ की। आप एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली।भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी फिल्मों में इस वक्त बहुत अच्छा काम कर रही हैं और अपनी फिटनेस पर भी एक्ट्रेस बराबर ध्यान दे रही हैं। एक्ट्रेस ने 9 महीने बाद जिम जाना शुरू किया है और आज खुद पर खूब काम कर दिखाया है। उनके वजन में भी फर्क आया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर हमेशा मुस्कुराने वाली रानी चटर्जी कभी जिंदगी से जंग हार गई थी और कुछ करीबी लोगों ने उनका साथ दिया था, जिसकी वजह से वो जीने के लिए मोटिवेट हुई थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के काले रहस्य की बात की है।

रानी ने खेला आस्क मी सेशन

दरअसल रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ आस्क मी सेशन खेला है, जहां फैंस ने उनसे हर तरीके से सवाल किए हैं। एक यूजर ने रानी से उनकी जिंदगी की इंस्पिरेशन के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए रानी ने एक दर्दनाक घटना का जिक्र किया और लिखा- एक टाइम था.जब मैं बहुत डिमोटिवेट हो गई थी। साल 2018 की बात है, सोशल मीडिया पर ये होना आम बात है पर मेरे जीवन में कुछ दोस्त ऐसे थे जो निगेटिव एनर्जी के साथ जुड़े हुए थे।


रानी ने आगे बताया- उस वक्त शूट पर मेरा एक्सीडेंट हुआ, पैर टूट गया और मैं 9 महीने तक बिस्तर पर रही। मेरा वजन बढ़ता चला गया। इस वक्त मुझे महसूस हुआ कि मेरी जिंदगी और काम दोनों खत्म हो गया लेकिन मेरे परिवार ने मुझे हिम्मत दी और मैं दोबारा खड़ी हो सकी।

 

रानी ने फैंस को खुद की सेहत पर ध्यान देने के लिए कहा है। एक फैन ने ये भी पूछा कि वो आज भी सिंगल हैं। इस पर रानी ने जवाब दिया हां। वहीं कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस की नेचुरल खूबसूरती की भी तारीफ की। आप एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी चेक कर सकते हैं।