newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Neetu Kapoor: नीतू सिंह ने छोटी सी उम्र में रखा था इंडस्ट्री में कदम, ऋषि संग लव स्टोरी है काफी फिल्मी

Happy Birthday Neetu Kapoor: 70 के दशक की अदाकारा नीतू सिंह ने कई शानदान फिल्मों काम किया है। वो अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रही हैं। उन्होंने फिल्मों में कुछ ऐसे किरदार निभाए जो यादगार बन गए। जैसे ‘यादों की बारात’ हो या अमिताभ बच्चन के साथ ‘दीवार’ फिल्म में निभाया गया किरदार।

नई दिल्ली। 70 के दशक की अदाकारा नीतू सिंह ने कई शानदान फिल्मों काम किया है। वो अपने समय की बेहतरीन अदाकारा रही हैं। उन्होंने फिल्मों में कुछ ऐसे किरदार निभाए जो यादगार बन गए। जैसे ‘यादों की बारात’ हो या अमिताभ बच्चन के साथ ‘दीवार’ फिल्म में निभाया गया किरदार। नीतू सिंह 8 जुलाई को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता होगी।

नीतू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र से की थी। इन फिल्मों के नाम सूरज, दस लाख, वारिस, पवित्र पापी और घर घर की कहानी हैं। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस 15 साल की उम्र में फिल्म ‘रिक्शावाला’ से किया था।

लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद नीतू सिंह ने ‘यादों की बारात’ फिल्म में डांसर का किरदार निभाने का फैसला किया। इस फिल्म का ‘लेकर हम दीवाना दिल’ गाना सुपरडुपर हिट हुआ और नीतू के लिए लीड किरदारों के लिए लाइन लग गई।

 

नीतू ने बड़े पर्दे पर ऋषि कपूर संग 11 फिल्मों में काम किया है। इसके बाद उन्होंने 21 साल की उम्र में ऋषि कपूर से शादी कर ली थी। दोनों की शादी 13 अप्रैल 1979 को हुई। जिसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया और अपने परिवार की देख-रेख में लग गई।

कहा जाता है कि दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘बॉबी’ के सेट पर हुई। जहां नीतू दूसरी जगह किसी और फिल्म की शूटिंग कर रही थी। वहीं, ऋषि कपूर को नीतू की सादगी बहुत पसंद आई थी और वो अपना दिल उन्हें दे बैठे थे।

कहा तो ये भी जाता है कि ‘जहरीला इंसान’ फिल्म’ के सेट पर ऋषि ने नीतू को बहुत परेशान किया था। सीन की शूटिंग के बाद ऋषि तुरंत विदेश चले गए थे। उसके बाद उन्हें टेलीग्राम करके प्यार का इजहार करते हुए कहा था ‘ये सिखड़ी बड़ी याद आती है’।

उस समय कपूर खानदान का ये नियम हुआ करता था कि उनके घर की बहू फिल्में नहीं करती। इस नियम को नीतू ने बखूबी निभाया। कहा जाता है कि नीतू को फिल्में छोड़कर ग्रहणी बनने के लिए कहा गया तो एक्ट्रेस ने साइन की हुई फिल्मों का एडवांस तुरंत लौटा दिया था।