newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि में घर लाएं ये 4 चीजें, महालक्ष्मी की रहेगी कृपा, होगा लाभ ही लाभ

Shardiya Navratri 2021: वैसे तो नवरात्र के दिनों में खरीदारी करना शुभ माना जाता है लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिन्हें अगर आप घर ले आते हैं तो इससे आपको मां का आशिर्वाद तो मिलता है ही साथ ही कभी भी आपको धन की कमी नहीं होगी।

नई दिल्ली। 7 अक्टूबर, गुरूवार से शारदीय नवरात्रि शुरूआत हो रही है जो 15 अक्टूबर शुक्रवार तक रहेंगे। नवरात्र के नौ दिनों में माता के 9 स्वरूपों की उपासना की जाती है। भक्त मां की उपासना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं ताकि उनपर मां की कृपा बनी रहे साथ ही उनकी हर इच्छा पूरी हो। इस साल दो तिथियां एक साथ पड़ रही है ऐसे में इस बार नवरात्रि नौ की बजाय आठ दिन के होंगे। वैसे तो नवरात्र के दिनों में खरीदारी करना शुभ माना जाता है लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिन्हें अगर आप घर ले आते हैं तो इससे आपको मां का आशिर्वाद तो मिलता है ही साथ ही कभी भी आपको धन की कमी नहीं होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी है ये चीजें…

घर में जरूर लाएं ये चीजें

तुलसी का पौधा- वैसे तो ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिल ही जाता है लेकिन अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो आप नवरात्रि के दिन इसे अपने घर जरूर लाएं। तुलसी के पौधे की अच्छे से देखभाल भी की जानी चाहिए। तुलसी के सामने घी का दीप जलाना चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से उस घर में महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और परिवार के सदस्यों को कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता।

navratri chaitra

केले का पौधा- केले का पौधा घर में लाने से आपके परिवार की हर परेशानी दूर होगी। किसी भी शुभ मुहूर्त में इस पौधे को घर ला सकते हैं। इसे गमले में लगाकर 9 दिन तक जल चढ़ाएं। गुरुवार के दिन जल में थोड़ा दूध मिलाकर केले के पौधे पर चढ़ाने से धन की कमी दूरी होगी।

बरगद का पत्ता- बरगद का पत्ता तोड़कर उसे गंगाजल से धो लें, इसके बाद उस पर हल्दी और देशी घी से स्वास्तिक बना लें। इस पत्ते को पूजा के स्थान पर रखें और 9 दिन तक धूप दिखाएं और पूजा करें। ऐसा करने से हर प्रकार की समस्या दूर होगी।

धतूरे की जड़- भगवान शिव को धतूरे काफी प्रिय है। इसका प्रयोग मां काली की पूजा में भी होता है। नवरात्रि के दिनों में आप शुभ मुहूर्त में धतूरे की जड़ को घर लाएं। इसे लाल कपड़े में लपेटकर रखें और मां काली के मंत्रों का जाप करते हुए इसका पूजन करें। इससे काफी लाभ होगा।