newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astro-Tips Saturday: रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करते समय इन मंत्रों का जाप करना कतई न भूलें, अधूरी रह जाएगी पूजा

Astro-Tips Saturday: सूर्य चिकित्सा का भी काफी महत्व है, यही कारण है कि योग में सूर्य नमस्कार के बहुत सारे फायदे बताए गए हैं। हिंदू शास्त्रों में किसी भी देवी-देवता से संबंधित मंत्रों के जप को उस ईष्ट की पूजा करने का सर्वोत्तम मार्ग माना गया है।

नई दिल्ली। भगवान सूर्यदेव को समर्पित रविवार को पूरे विधि-विधान से सूर्यदेव की पूजा, व्रत और मंत्र का जप आदि करने से जीवन में आने वाले कष्टों का नाश होता है। सूर्यदेव को प्रत्यक्ष रूप से दर्शन देने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। हिंदू शास्त्रों में सूर्य को विश्व की आत्मा और ईश्वर का नेत्र माना गया है। इसलिए ऐसी मान्यता है कि सूर्य की पूजा करने से जीवन शक्ति, मानसिक शांति और जीवन में सफलता मिलती है, साथ ही मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा, सूर्य चिकित्सा का भी काफी महत्व है, यही कारण है कि योग में सूर्य नमस्कार के बहुत सारे फायदे बताए गए हैं। हिंदू शास्त्रों में किसी भी देवी-देवता से संबंधित मंत्रों के जप को उस ईष्ट की पूजा करने का सर्वोत्तम मार्ग माना गया है। तो आज रविवार के दिन हम आपको भगवान सूर्य की पूजा करने के सरल मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कौन से हैं वो सरल मंत्र, जिनका नियमित रूप से जप करके हम अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं…

shanidev

भगवान सूर्य की पूजा के सरल जप मंत्र-

1. ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:

2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।

5. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः।

6. ॐ सूर्याय नम:।

7. ॐ घृणि सूर्याय नम:।

मंत्रों के जाप का तरीका

रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के बाद स्वच्छ कपड़े धारण कर लें। इसके बाद खुले आकाश के नीचे एक आसन बिछाकर बैठ जाएं और सूर्य की ओर मुंह करके अपनी आंखें बंद करके सूर्य भगवान का ध्यान करें। इसके बाद लंबी-गहरी सांस लेकर मन शांत करें और भगवान सूर्य नारायण का इस प्रकार ध्यान करें जैसे शरीर के रोम-रोम में उनका दिव्य प्रकाश प्रवेश कर रहा है। इसके बाद भगवान सूर्य का ध्यान करते हुए मंत्र का जप करना आरंभ करें। ऐसा करने से आपको काफी लाभ देखने को मिलेगा।