newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hanuman Jayanti 2021: इन 5 मुहूर्त में ना करें बजरंगबली की पूजा

Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इसके साथ ही भक्त बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत भी रखते हैं।

नई दिल्ली। हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) आज है। जिस दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) ने जन्म लिया, उस दिन मंगलवार था। इस वजह से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की आराधना की जाती है। उनके जन्मदिन को हनुमान जयंती के नाम से मनाया जाता है।

Angry Hanuman Painting

इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। इसके साथ ही भक्त बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत भी रखते हैं। हनुमान जयंती के दिन चैत्र पूर्णिमा होने से इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। इस साल हनुमान जयंती पर सिद्धि योग बन रहा है। शास्त्रों में सिद्धि योग को शुभ योगों में गिना जाता है। इस योग के दौरान मांगलिक कार्यों को किया जाता है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन विशेष तरह के प्रयोगों से ग्रहों को भी शांत किया जाता है। शिक्षा, विवाह, कर्ज और कोर्ट-कचहरी आदि के मामलों के लिए यह दिन खास माना जाता है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के साथ भगवान श्रीराम की भी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।

मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जल्दी प्रसन्न होते हैं। इस दिन रामचरितमानस और बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किन्धा कांड, सुन्दर कांड, लंका कांड एवं उत्तरकांड का भी विशेष पाठ किया जाता है।

pooja2

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- 03:22 पी एम से 05:01 पी एम तक।
यमगण्ड- 08:50 ए एम से 10:28 ए एम तक।
गुलिक काल- 12:06 पी एम से 01:44 पी एम तक।
दुर्मुहूर्त- 08:11 ए एम से 09:03 ए एम तक।
वर्ज्य- 01:03 ए एम, अप्रैल 28 से 02:28 ए एम, अप्रैल 28 तक।