newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर इन उपायों को जरूर करें, मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा; घर में होगी बरकत

Akshaya Tritiya Upay: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का रिवाज है। कहा जाता हैं कि इस दिन यक्ष, दान-पुण्य, स्नान, जप-तप करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में

नई दिल्ली। हिंदु धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत महत्व हैं। अक्षय तृतीया को सारे तृतीया में सर्वश्रेष्ठ जगह दी गई है। कहते हैं किसी काम को करने के लिए आज से अच्छा दिन कोई हो ही नहीं सकता है। आज जिस भी काम को हाथ लगाओ वो सफल होना तय है। इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पड़ रही है। अक्षय तृतीया की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। यह तिथि हर साल बैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने का रिवाज है। कहा जाता हैं कि इस दिन यक्ष, दान-पुण्य, स्नान, जप-तप करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में-

उपाय

  • अक्षय तृतीया में सोना-चांदी खरीदना बहुत शुभ माना गया है। कहते हैं इस दिन आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है और समृद्ध की वर्षा भी होती है।
  • वैसे तो आज के दिन सोना-चांदी खरीदने का रिवाज होता है लेकिन अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीद सकते है तो कम से कम कौड़ियां जरूर खरीदे। उन कौड़ियों में से 11 कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांध कर अपने घर की मंदिर में रखें। फिर इसके बाद उन कौड़ियों को अपने कैश बॉक्स यानी जहां आप अपने पैसे रखते है वहां रखें। कहते हैं इससे भी घर में लक्ष्मी का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
  • आज के दिन आपको जरुरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए और उनको कुछ दान में देना चाहिए। आज के दिन किसी को भी दुख ना पहुंचाए, वरना आपके पास भी लक्ष्मी नहीं आएगी, बल्कि मदद करें ताकि आपको बरकत हो। साथ ही आपके सारे पाप नष्ट हो जाएंगे और आपको पुण्य मिलेगा।
  • अक्षय तृतीया पर ब्राह्मणों को दान अवश्य करें इससे आपको इसका फल मिलेगा।
  • आज के दिन अपने घर को साफ-सुथरा रखें ताकि मां लक्ष्मी आपके घर प्रवेश कर सकें। मां लक्ष्मी को साफ जगह पसंद है।
  • अक्षय तृतीया के दिन लड़ाई झगड़ा ना करें क्योंकि मां को शांति पसंद है।