newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hanuman Pooja: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी की पूजा और व्रत, प्राप्त होगी असीम कृपा

Hanuman Pooja: मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए। फिर घर के ईशान कोण में किसी एकांत स्‍थान पर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

नई दिल्ली। मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है, इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से धन-धान्य तो मिलता ही है। साथ ही भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी भी होती हैं। कहते है कि मंगलवार की पूजा के प्रभाव से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं, साथ ही जो लोग मंगलवार का व्रत करते उनकी भी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंगलवार का व्रत करने वालों की कुंडली में मंगल ग्रह निर्बल होने ने के चलते उनके सभी कष्‍ट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही शुभ फल की प्राप्‍ति भी होती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा और व्रत करने से हनुमान जी की असीम कृपा मिलती है।

मंगलवार का व्रत करने से सम्मान, बल, साहस और पुरुषार्थ में भी वृद्धि मिलती है। सुयोग्‍य संतान की प्राप्ति के लिए भी यह व्रत उत्तम माना जाता है। यह व्रत बहुत लाभकारी भी होता है। साथ ही इस व्रत के फलस्वरूप पापों से मुक्ति मिलती है और भय, भूत-प्रेत की बाधा और काली शक्तियों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भी मंगलवार का व्रत किए जाने की सलाह दी जाती है।  मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के लिए व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए। फिर घर के ईशान कोण में किसी एकांत स्‍थान पर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

लाल वस्‍त्र पहनें और हाथ में जल ले कर व्रत का संकल्प लें। अब केसरीनंदन के सामने घी का दीपक जलाकर फूल माला या फूल चढ़ाएं। रुई में चमेली के तेल लेकर उनके सामने रखें या हल्‍के से छीटे डाल दें। इसके बाद मंगलवार व्रत कथा का पाठ करें, फिर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करें। सबसे अंत में आरती करके भोग लगायें। सबको प्रसाद बांटकर, खुद भी लें। दिन में सिर्फ एक बार ही भोजन करें। ऐसा कहते हैं कि यह व्रत 21 मंगलवार तक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन शाम को भी शुद्धता के साथ हनुमान जी की पूजा करें और उनके सामने दीपक जलाकर आरती करें। यदि 21 मंगल व्रत का इरादा किया हो तो 22वें मंगलवार को विधि-विधान से हनुमान जी का पूजन करके उन्हें चोला चढ़ाएं, और 21 ब्राह्मणों को भोजन करा कर दान दें और उद्यापन कर दें।