newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vinayak Chaturthi 2022: अगर भगवान गणेश को नहीं करना चाहते नाराज, विनायक चतुर्थी पर भूलकर भी न करें ये काम

Vinayak Chaturthi 2022: कुछ चीजें ऐसी हैं जो गणेश जी को पसंद नहीं हैं तो ऐसे में उनकी पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन से काम हैं जो विनायक चतुर्थी व्रत और पूजा में नहीं करने चाहिए।

नई दिल्ली। हिंदू शास्त्रों के अनुसार देवों में प्रथम पूज्य देव ‘भगवान गणेश’ हैं। आज यानी 06 मार्च दिन रविवार को गणपति बप्पा को समर्पित फाल्गुन माह (Phalguna Month) की विनायक चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन व्रत रखकर भगवान गणेश जी (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है, ऐसा करने से उपासकों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वैसे तो भोलेनाथ के पुत्र गणेश भी अपने पिता की ही तरह भोले हैं बड़ी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। उनके प्रिय मोदक का भोग लगाकर ही उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है, लेकिन फिर कुछ चीजें ऐसी हैं जो गणेश जी को पसंद नहीं हैं, तो ऐसे में उनकी पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन से काम हैं जो विनायक चतुर्थी के व्रत और पूजा में नहीं करने चाहिए।

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त 06 मार्च को दिन में 11:22 बजे से शुरू हो जाएगा जो दोपहर 01:43 बजे तक रहेगा। इसी बीच भगवान गणेश की पूजा करने का शुभ मुहूर्त है। इस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं। इस योग में किए गए सभी कार्य फलीभूत होते हैं।

विनायक चतुर्थी में वर्जित कार्य

1.गणेश जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए, अन्यथा गणेश जी के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। एक प्रचलित कथा के अनुसार गणेश जी ने तुलसी को श्राप देकर अपनी पूजा से वर्जित कर दिया था।

2.विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना करने के बाद उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। किसी न किसी की उपस्थिति आवश्यक है।

3.गणेश जी की पूजा करते समय ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए और व्रत में मन, कर्म और वचन से शुद्ध रहना चाहिए।

ganesh

4.पूजा में दीपक जलाने के बाद उसका स्थान बार बार नहीं बदलना चाहिए और न ही उसे गणेश जी के सिंहासन पर रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ होता है।

5.विनायक चतुर्थी व्रत में फलाहार करना चाहिए और किसी भी प्रकार के नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

6.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विनायक चतुर्थी की पूजा के समय गणेश जी की स्थापना इस तरह से करनी चाहिए कि उनकी पीठ के दर्शन न हों। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।

7.विनायक चतुर्थी के दिन काले वस्त्र भूल कर भी न पहनें, काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Newsroompost इसकी पुष्टि नहीं करता है।