newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर इन उपायों से श्री कृष्ण को करें प्रसन्न, खुल जाएगी किस्मत

Janmashtami 2021: इस बार जन्माष्टमी 30 अगस्त आज मनाई जा रही है। वैसे तो सभी इस दिन श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाए करते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा के दौरान करते हैं तो आपको प्रभु की विशेष कृपा मिलती है साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

नई दिल्ली। कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भादों के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है इस बार जन्माष्टमी 30 अगस्त आज मनाई जाएगी। वैसे तो सभी इस दिन श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाए करते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अगर आप कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा के दौरान करते हैं तो आपको प्रभु की विशेष कृपा मिलती है साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

janmastmi

जरूर करें ये उपाय

  • ज्योतिषियों की माने तो जन्माष्टमी के दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लानी चाहिए। ये उपाय आपकी आर्थिक स्थिती में सुधार में सहायक होता है।
  • जन्माष्टमी के दिन आपको सात कन्याओं को बुलाकर खीर खिलानी चाहिए। अगर कोई इसे आगे के पांच शुक्रवार तक लगातार करता है तो ऐसे माना जाता है इससे नौकरी और व्यापार में बढ़ोत्तरी होती है साथ ही आमदनी में भी बढ़ोतरी होती है।
  • जन्माष्टमी पर पूजा के दौरान प्रभु के परिजात के फूल चढ़ाने चाहिए। इसके साथ ही शंख में दूध भरकर कान्हा जी को अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी जी और भगवान कृष्ण जी की आप पर कृपा बनी रहती है।
  • भगवान श्रीकृष्ण को जन्माष्टमी के मौके पर चांदी की बांसुरी अर्पित करनी चाहिए। वहीं जब पूजा संपन्न हो जाती है तो इस बांसुरी को तिजोरी या फिर पर्स में रख लें। इससे आपको धन लाभ होता है।
  • जन्माष्टमी के दिन भगवान को 56 भोग लगाया जाता है ऐसा करने से देवकी नंदन प्रसन्न होते हैं साथ ही भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
  • जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के साथ ही शाम को तुलसी जी की पूजा करनी चाहिए। आपको ओम नमः वासुदेवाय मंत्र का जाप करते हुए 11 बार तुलसी जी परिक्रमा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको कर्ज से मु्क्ति मिलती है।
  • इस दिन दूध में केसर मिलाकर रात 12 बजे श्री कृष्ण का अभिषेक करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि तो आती ही है साथ ही आर्तिक स्थिति भी मजबूत होती है।