newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramadan 2021 Last Friday: रमजान के आखिरी शुक्रवार के लिए एडवाइजरी जारी

Ramadan 2021 Last Friday: लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Center of India) ने मुसलमानों को घरों में ‘अलविदा जुम्मा’ (Ramadan 2021 Last Friday) की नमाज अदा करने के लिए अपील की है।

लखनऊ। लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया (Islamic Center of India) ने मुसलमानों को घरों में ‘अलविदा जुम्मा’ (Ramadan 2021 Last Friday) की नमाज अदा करने के लिए अपील की है। इस्लामिक सेंटर के अध्यक्ष और लखनऊ ईदगाह के प्रमुख सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महाली ने कहा कि अलविदा जुम्मा के लिए कोविड 19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना महत्वपूर्ण है।

ramdan
एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि सभी को घर पर चार या अधिक लोगों के साथ एक समूह के रूप में अंतिम रमजान शुक्रवार की नमाज अदा करनी चाहिए। मौलाना ने कहा कि “नमाज की पेशकश करते समय भी मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखें। पांच लोग ही मस्जिद में अलविदा नमाज के लिए मौजूद रहें और कोई छठा व्यक्ति नहीं होना चाहिए।”

corona logo

उन्होंने उग्र कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर एक दूसरे के घरों में जाने को भी मना किया। रमजान का आखिरी शुक्रवार 7 मई को होगा।