newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shani rashi Parivartan: अब इन राशि वालों पर रहेगी शनि की नजर, जानिए क्या है उपाय

साढ़े साती का मतलब राशि पर शनि की साढ़े सात तक की नजर। वहीं, ढैया का अर्थ होता है कि किसी राशि पर ढाई साल तक शनि का असर। शनि धीमे गति करने वाला ग्रह है। एक से दूसरी राशि में जाने में इसे ढाई साल का ही वक्त लगता है। इस तरह शनि सारी राशियों में आने और जाने में करीब 30 साल का समय लगाता है।

नई दिल्ली। ज्योतिष की मानें, तो आम तौर पर कहा जाता है कि एक वक्त में शनि ग्रह की 5 राशियों पर नजर रहती है। इनमें से 3 राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती चलती है और 2 राशि वालों पर ढैया होती है। साढ़े साती का मतलब राशि पर शनि की साढ़े सात तक की नजर। वहीं, ढैया का अर्थ होता है कि किसी राशि पर ढाई साल तक शनि का असर। शनि धीमे गति करने वाला ग्रह है। एक से दूसरी राशि में जाने में इसे ढाई साल का ही वक्त लगता है। इस तरह शनि सारी राशियों में आने और जाने में करीब 30 साल का समय लगाता है। फिलहाल शनि ग्रह मकर राशि में है। ऐसे में मिथुन और तुला पर शनि की ढैया और मकर, धनु और कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है।

SHANI DEV..

शनि अब इस साल 29 अप्रैल को राशि बदलेंगे। वो मकर से कुंभ राशि में जाएंगे। कुंभ राशि में शनि के जाते ही मिथुन और तुला राशि वालों को ढैया से मुक्ति मिल जाएगी। बाद में शनि ग्रह फिर 12 जुलाई से अगले साल 17 जनवरी तक मकर राशि में रहेंगे। यानी फिर मिथुन और तुला राशि पर ढैया का असर दिख सकता है। इन दोनों राशियों को शनि की ढैया से पूरी तरह अगले साल ही मुक्ति मिलेगी। धनु राशि वालों को शनि की साढ़े साती से इस साल 29 अप्रैल को मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, मीन राशि के जातक इसकी साढ़े साती में आ जाएंगे।

Hanuman.

शनि की साढ़े साती को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। 29 अप्रैल से कुंभ राशि के जातकों पर साढ़े साती का दूसरा दौर शुरू होगा। वहीं, मकर राशि वालों को साढ़े साती का तीसरा दौर झेलना होगा। शनि का दूसरा दौर सबसे कष्टकारक माना जाता है। इस साल के 365 दिन में से 141 दिन शनि ग्रह वक्री रहेगा। ये अवधि 5 जून से 23 अक्टूबर तक की है। ऐसे में वक्री ग्रह की वजह से इसके दुष्प्रभाव भी शनि ग्रह के कमजोर स्थिति वालों को झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में रोज हनुमान चालीसा पढ़ें और शनिवार  को शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दान करना ठीक रहेगा।