newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astro tips: करियर के कारक गुरु का हो रहा उदय, इन उपायों से बृहस्पति को प्रसन्न कर पा सकते हैं नौकरी और प्रमोशन

Astro tips: आजकल वैसे भी सभी कंपिनयों में प्रमोशन और अप्रेजल का दौर चल रहा है, तो ऐसे में अगर आपने गुरु को प्रसन्न कर लिया तो बहुत फायदा मिलने वाला है। तो आज हम आपको बता रहे हैं गुरु को खुश रखने के कुछ उपाय जो निश्चित रूप से आपको करियर में सफलता दिलावाएंगे।

नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक नक्षत्र और ग्रहों का विशेष महत्व होता है। उनकी चाल, गति स्थान आदि किसी न किसी रूप से कुल 12 राशियों को प्रभावित करती हैं। ऐसे में इस समय गुरु का उदय हो रहा है। करियर का कारक माने जाने वाले गुरु उदय को ज्‍योतिष जगत में बहुत शुभ घटना के रूप में देखा जाता है। इस समय गुरु शनि की राशि कुंभ में स्थित है और शनिवार को यानी आज इसी राशि में उदित हो रहे हैं। जिन लोगों की कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें बड़ी आसानी से करियर में सफलता मिल जाती है। आजकल वैसे भी सभी कंपिनयों में प्रमोशन और अप्रेजल का दौर चल रहा है, तो ऐसे में अगर आपने गुरु को प्रसन्न कर लिया तो आपको बहुत फायदा मिलने वाला है। इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, गुरु को खुश रखने के कुछ उपाय जो निश्चित रूप से आपको करियर में सफलता दिलावाएंगे।

1.गुरुवार के दिन से सुबह पूजा करने के बाद केसर या हल्‍दी का तिलक लगाना शुरू कर दें। बादाम और नारियल गरीबों में बांटें। संभव हो तो गले में सोने की चेन पहनें। ऐसा करने से किसी न किसी माध्यम से धन आपके पास आता है।

2.गुरुवार के दिन सुबह स्नानादि करने के बाद पीले वस्त्र धारण करें। इसके बाद गुरु बृहस्पति की मूर्ति या फोटो को पीले कपड़े के आसन पर स्थापित करके उनकी पूजा करें। पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और प्रसाद के लिए पीले पकवान या फल अर्पित करें।

3.गुरुवार के दिन पीले रंग की वस्‍तुओं का दान करें। ये पीली वस्‍तुएँ सोना, हल्‍दी, चने की दाल और आम, पपीता या कोई अन्य पीला फल हो सकता है। गुरुवार को माता-पिता और गुरु के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें। ऐसा करने से विवाह और करियर संबंधी बाधाएं दूर होती हैं।

4.गुरुवार के दिन केले के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर उसकी पूजा करें और बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं। ऐसा करने से इंटरव्यू आदि में सफलता मिलेगी। इसके अलावा तुलसी की माला से ‘ऊँ बृं बृहस्पते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करने से भी बहुत लाभ मिलता है।

5.अगर किसी की कुंडली में बृहस्‍पति कमजोर स्थिति में हो तो इस दिन भगवान विष्णु के मंदिर में केसर और चने की दाल दान करना चाहिए। इसके अलावा इस दिन धार्मिक पुस्तकों का दान करने से भी बृहस्‍पति देव प्रसन्‍न होते हैं। इससे व्यक्ति के जीवन में आ रही शिक्षा, नौकरी-व्‍यवसाय में आ रहीं समस्याओं का अंत हो जाता है।