newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diamond: बिना जांचे हीरा पहनने के हो सकते हैं नुकसान, यदि आप भी चाहते हैं धारण करना तो जान लें यह बातें

Diamond: हीरे का संबंध सीधे तौर पर शुक्र ग्रह से माना गया है। ज्योतिष में कहा जाता है कि शुक्र ग्रह भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक है। हालांकि हीरा धारण करना कई लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन कई लोगों के लिए हीरा धारण करना परेशानी का सबब बन सकता है। यह कई लोगों के जीवन में कई तरह की बाधाएं भी ला सकता है।

नई दिल्ली। हीरा पहनने की चाहत तो हर कोई करता है। डायमंड को लेकर लोगों में भी काफी क्रेज देखा जाता है। और हो भी क्यों ना हीरे की चमक सबको अपना दीवाना जो बना लेती है। दुनिया के कीमती रत्नों में से एक हीरा महिलाओं का पसंदीदा आभूषण माना जाता है। लेकिन आपको बता दें कि हीरा पहनना सभी के लिए शुभकारी नहीं होता। हीरे का संबंध सीधे तौर पर शुक्र ग्रह से माना गया है। ज्योतिष में कहा जाता है कि शुक्र ग्रह भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक है। हालांकि हीरा धारण कारण कई लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन कई लोगों के लिए हीरा धारण करना परेशानी का सबब बन सकता है। यह कई लोगों के जीवन में कई तरह की बाधाएं भी ला सकता है। यानी कई जगहों पर हीरा वरदान साबित होता है तो कई जगहों पर यह हानिकारक भी है। इस मामले में ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि कुछ विशेष परिस्थिति में ही हीरा धारण करना चाहिए।

हीरा पहनने के फायदे

कहा गया है कि हीरा शुक्र ग्रह को मजबूत करता है। हीरा अगर सूट कर जाए तो जीवन में सुख सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती।

हीरा धारण करने से आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। इसके साथ ही प्रेम संबंधों में मिठास आ जाती है, और रिश्ते भी स्ट्रॉन्ग होते हैं।

वैवाहिक जीवन के लिए काफी लाभदायक है हीरा।

कला, मीडिया, फिल्म या फिर फैशन से जुड़े लोगों के लिए हीरा धारण करना बेहद ही शुभकारी है।

ज्योतिषीय परामर्श लिए बिना हीरा न पहनें।

राशियों को करता है प्रभावित

वृष, मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न मे जन्मे लोगों के लिए हीरा बहुत शुभ है।

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि वृषभ और तुला लग्न वाले लोगों के लिए हीरा काफी अच्छा होता है।

मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न वालों के लिए हीरा शुभ नहीं होता।

वृश्चिक लग्न वाले लोगों के लिए हीरा पहनना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना गया।