newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में जून में 50 प्रतिशत की गिरावट

कोरोनावायरस संकट के कारण हुए आर्थिक पहलु पर नकारात्मक असर के चलते घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के जून की तुलना में इस साल के जून में आधी ही हुई।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस संकट के कारण हुए आर्थिक पहलु पर नकारात्मक असर के चलते घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल के जून की तुलना में इस साल के जून में आधी ही हुई। जहां जून 2020 में भारत में कुल 1,05,617 यात्री वाहन बेचे गए वहीं 2019 में इसी दौरान 2,09,522 वाहनों की बिक्री हुई थी। जो कि पिछले साल की तुलना में इस साल 49.59 प्रतिशत कम रही।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (एसआईएएम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कारों की बिक्री पिछले महीने 57.98 प्रतिशत घटकर 55,497 यूनिट रह गई थी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 1,32,077 यूनिट की बिक्री हुई थी।

एक तकनीकी फुटनोट में एसआईएएम ने कहा है कि इस डेटा में कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स के आंकड़े शामिल नहीं हैं।