newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पेट्रोल वाली दोपहिया बनाने में माहिर हीरो मोटोकॉर्प अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़े पैमाने पर उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी पहले से ही बैटरी से चलने वाली स्कूटी बनाती है। अब उसका इरादा लंबा हाथ मारने का है। इसी वजह से हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपए के निवेश का एलान किया है।

नई दिल्ली। पेट्रोल वाली दोपहिया बनाने में माहिर हीरो मोटोकॉर्प अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बड़े पैमाने पर उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी पहले से ही बैटरी से चलने वाली स्कूटी बनाती है। अब उसका इरादा लंबा हाथ मारने का है। इसी वजह से हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपए के निवेश का एलान किया है। ये निवेश हीरो मोटोकॉर्प एक या दो किस्तों में कर सकती है। एक हिंदी अखबार को कंपनी ने बताया है कि उसने बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी को ध्यान में रखकर ही एथर एनर्जी में निवेश का फैसला किया है।

ather scooter

हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने अखबार को बताया कि बोर्ड ने निवेश को मंजूरी दे दी है। पहले एथर में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 34.8 फीसदी थी। अब फिर निवेश से उसके शेयर ज्यादा हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी के तहत हीरो मोटोकॉर्प तमाम तरह के मोबिलिटी सोल्यूशंस पर काम कर रही है। एथर में शुरुआती दौर में ही कंपनी ने निवेश किया था और उसे अब जारी रख रही है। श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य ब्रांड में विस्तार करना और इलेक्ट्रिक विहेकिल सेगमेंट में ग्राहकों के लिए फायदा दिलाना है।

Hero-ather-electric-motorcycle-india-touch-screen

बता दें कि एथर एनर्जी की शुरुआत साल 2016 से हुई थी। ये कंपनी चार्जिंग इन्फ्रा, टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग का काम करती है। हीरो का इरादा इन सारे क्षेत्र में एथर से गठजोड़ का है। हीरी मोटोकॉर्प के बारे में अखबार ने लिखा है कि वो ऑर्गेनिक और इन ऑर्गेनिक की रेंज के जरिए ग्राहकों के लिए बड़ा कैनवास तैयार करने की होड़ में है। इसके तहत हीरो मोटोकॉर्प इस साल मार्च तक अपना पहला ईवी लाने जा रही है। ये गाड़ी जयपुर और जर्मनी के म्यूनिख में तैयार की जा रही है। कंपनी इस गाड़ी का फाइनल प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के चित्तूर में करेगी।