newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन में ह्यूंदै क्रेटा सेकंड जेनरेशन की बुकिंग 20 हजार के पार

ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै क्रेटा की लॉकडाउन में भी अच्छी-खासी मांग हो रही है। कंपनी को क्रेटा के लिए लगभग 20 हजार बुकिंग मिली है।

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनी ह्यूंदै क्रेटा की लॉकडाउन में भी अच्छी-खासी मांग हो रही है। कंपनी को क्रेटा के लिए लगभग 20 हजार बुकिंग मिली है। मार्च में सेकंड जेनरेशन क्रेटा के लॉन्च से पहले ही 14,000 प्री-बुकिंग मिल चुकी थी और अब कंपनी के कहा है कि इस एसयूवी की 20,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।

new hyundai creta

रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूंदै मोटर इंडिया के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने बताया और कहा, “हमें क्रेटा के लिए लगभग 20 हजार बुकिंग मिली है। जब लॉकडाउन शुरू हुआ तब तक 18 हजार बुकिंग मिल चुकी थी। अच्छी बात यह है कि लॉकडाउन के दौरान भी इसकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है, इस कार के बारे में जिस तरह की पूछताछ की जा रही है वह आश्चर्यजनक है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमें लॉकडाउन में जितनी बुकिंग मिली है इसमें से 75 फीसदी सिर्फ क्रेटा की है।”

Hyundai Creta 2020

दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता कंपनी ने भारत में इसकी प्री-बुकिंग 2 मार्च को शुरू की थी। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग से कुछ घंटे पहले बताया था कि इस पॉपुलर एसयूवी के लिए 14,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। बुकिंग शुरू होने के एक हफ्ते में ही क्रेटा की 10 हजार यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी थी।

hyundai creta

इन बुकिंग्स में से 55 फीसदी क्रेटा के डीजल वेरिएंट और 12 फीसदी बुकिंग टर्बो पेट्रोल के लिए की गई है। क्रेटा को 25000 रुपये की टोकन राशि पर चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है, जो रिफंडेबल है।