newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तो इस दिन लॉन्च होने जा रही है 2020 मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप

मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप भारतीय बाज़ार 3 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। नई कूप-SUV के साथ अपडेटेड पावरट्रेन दी जाएगी जिसमें संभवतः 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल होंगे जो बीएस6 मानकों पर खरा उतरने वाले होंगे।

नई दिल्ली। मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप भारतीय बाज़ार 3 मार्च को लॉन्च होने जा रही है। नई कूप-SUV के साथ अपडेटेड पावरट्रेन दी जाएगी जिसमें संभवतः 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल होंगे जो बीएस6 मानकों पर खरा उतरने वाले होंगे। ये पहली बार है जब मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया GLC कूप का सामान्य मॉडल लॉन्च करेगी, इससे पहले हमारे बाज़ार में कंपनी ने कार का सिर्फ एएमजी वर्ज़न ही उपलब्ध कराया था।

mercedes-benz-glc-coupe

इसके साथ ही आपको बता दें, इस फेसलिफ्ट SUV को कई कॉस्मैटिक अपडेट्स दिए गए हैं जो नई GLC SUV से लिए हैं। ग्लोबल लेवल पर मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप फेसलिफ्ट के साथ 2 पेट्रोल और 3 डीजल इंजन दिए गए हैं। 200 4मैटिक इंजन 197 bhp पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 300 4मैटिक इंजन 258 bhp पावर और 370 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल विकल्पों में SUV 163 bhp और 245 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है।

mercedes-benz-glc-coupe

इसके साथ-साथ  मर्सडीज़-बैंज़ इंडिया नई SUV के साथ सिग्नेचर डायमंड पैटर्न की ग्रिल देगी जो LED हैडलैंप्स और बदले हुए अगले बंपर के साथ लगी हुई है। पिछले हिस्से में नया मोल्डेड डिफ्यूज़र, एंगुलर एग्ज़्हॉस्ट टिप और दोबारा डिज़ाइन किए LED टेललैंप्स लगे हैं।

मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप के केबिन में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील

mercedes-benz-glc-coupe

मर्सडीज़-बैंज़ GLC कूप के केबिन में मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिला है जो एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट और इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ इंफोटेनमेंट और साउंड कंट्रोल्स के साथ आया है। कंपनी ने वैकल्पिक तौर पर कार में डुअल-डिस्प्ले उपलब्ध कराया है जिनमें 12.3-इंच इंस्ट्रुमेंट कंसोल और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। कार के साथ नया ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और एग्ज़िट वॉर्निंग फंक्शन, एमरजेंसी कॉरिडोर फंक्शन और टेल-एंड-ऑफ-ट्रैफिक-जाम फंक्शन जैसे कई और फीचर्स दिए गए हैं।