newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tips For Bike Trip: अगर आप भी बना रहे हैं बाइक से लॉन्ग ट्रिप का प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान

Tips For Bike Trip: अगर बाइक के जरिए ट्रिप पर जा रहे है और आप पहली बार बाइक से किसी लॉन्ग ट्रिप पर जा रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम आपको आज कुछ टिप्स बताएंगे कि आप बाइक की जर्नी को कैसे एन्जॉय करे और आपको कोई दिक्कत ना हो।

नई दिल्ली। आज कल घूमना किसे नहीं पसंद है। ऐसे में कई बार लोगों को बाइक से भी ट्रिप का प्लान बनता है। और वैसे भी पहाड़ और बाइक ये दोनों तो एक दूसरे की साथी है। आप अगर मनाली का उत्तराखंड या किसी भी अन्य जगह का प्लान बना रहे है और आपका बाइक से ट्रिप मारने का प्लान है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। आज कल अधिकत्तर लोग दिल्ली से दोस्तों के साथ बाइक या स्कूटी से प्लान बनाते है और सफर को एन्जॉय करते हुए जाते है। तो अगर बाइक के जरिए ट्रिप पर जा रहे है और आप पहली बार बाइक से किसी लॉन्ग ट्रिप पर जा रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में हम आपको आज कुछ टिप्स बताएंगे कि आप बाइक की जर्नी को कैसे एन्जॉय करे और आपको कोई दिक्कत ना हो।

बाइक की सर्विसिंग करवाएं जरूर-

  1. जब भी आपका कहीं बाइक से लॉन्ग ट्रिप बन रहा हो और आपको बाइक से पूरी ट्रिप करनी है तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपकी बाइक की सर्विसिंग हो रखी हो और बाइक के इंजन और पार्ट्स का भी ध्यान रखें कि वह ठीक तरीके से काम करें।
  2. लॉन्ग ट्रिप में इस बात का ध्यान रखें कि अपनी बॉडी को पूरा आराम दें, लगातार गाड़ी ना चलाये वरना आपकी बॉडी को नुकसान पहुंचा सकता है।

लगातार बाइक न करें राइड

  1. अगर आपका 10 घंटे से ज्यादा का सफर है तो बीच-बीच में ब्रेक भी जरूर लें। आप बीच में रुक के चाय पी सकते है या होटल में खाना खा सकते है।  इससे आपकी बॉडी फ्रेश महसूस करेगी और आप बीमार भी नहीं पड़ेंगे।
  2. सफर पर जाने से पहले बाइक के टायर का भी जांच करा लें वरना आपको रास्ते में दिक्कत हो सकती है। अगप आपको टायर बदलने की जरुरत लगती है तो आप टायर को अवश्य बदलवा लें।