newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SUVW Car : फॉक्सवैगन ने पेश की नई SUVW कार, जानिए क्या है शुरुआती कीमत

SUVW Car: फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में अपनी नई एसयूवी टाइगुन कार लॉन्च कर दी है, कंपनी ने इस कार की शुरूआत 10.49 लाख रुपये के कीमत के साथ पेश की है। यह कीमत 17.49 लाख तक है। जिसमें 40 सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में अपनी नई एसयूवी टाइगुन कार लॉन्च कर दी है, कंपनी ने इस कार की शुरूआत 10.49 लाख रुपये के कीमत के साथ पेश की है। यह कीमत 17.49 लाख तक है। जिसमें 40 सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं। कहा जा रही है कि यह 95 प्रतिशत मेड इन इंडिया कार है, जिसे तैयरार करने में तीन साल का समय लगा है। यह पूरी तरह से जर्मन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड कार है।

इंजन के दो ऑप्शन उपलब्ध

1.0 L TSI ENGINE:

यह 999cc 3-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 115PS का पावर देता और 178Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सहायता करता है। यह फ्यूल खपत में इंस्टैंट पावर भी देता है।

1.5 L TSI EVO Engine:

यह 1498cc, 4-सिलिंडर इंजन है। जिसमें इंजन 150PS का पावर देता और 250Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सहायता करता है। कहा जा रहा है कि यह काफी दमदार परफॉर्मेंस करने वाला इंजन है।

क्या है कीमत

डायनामिक लाइन 1.0 TSI इंजन

-कम्फर्टलाइन मैनुअल – 10,49,900 रुपये

-हाईलाइन मैनुअल – 12,79,000 रुपये

-हाईलाइन ऑटोमैटिक – 14,09,000 रुपये

-टॉपलाइन मैनुअल – 14,56,900 रुपये

-टॉपलाइन ऑटोमैटिक – 15,90,900 रुपये

पांच शानदार कलर में मौजूद कार

Volkswagen Taigun एसयूवी को पांच शानदार कलर- कुरकुमा येलो, कैंडी व्हाइट, वाइल्ड चेरी रेड, रेफ्लेक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे करल में पेश की गई है।

कार की प्री-बुकिंग शुरू

कहा जा रहा है कि कंपनी का भारतीय मार्केट में तीन प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी है। इसे पुणे में स्थित चाकन प्लांट में तैयार किया गया है। बता दें कि यह दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने अगस्त में इस कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी।