newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में लॉन्च हुई Tata Nexon इलेक्ट्रिक, जानें कीमत और फीचर्स

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक कार Nexon EV को लॉन्च9 किया है। इस लॉन्चिंग के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अलावा रतन टाटा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरियंट में कीमत 15.99 लाख रुपये है।

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक कार Nexon EV को लॉन्‍च किया है। इस लॉन्चिंग के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के अलावा रतन टाटा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरियंट में कीमत 15.99 लाख रुपये है। बता दें कि Tata Nexon EV तीन वेरियंट ( XM, XZ+ और XZ+ LUX) में उपलब्ध होगी। यह कंपनी की पहली कार होगी जिसमें टाटा की जिपट्रॉन (Ziptron) टेक्नॉलाजी मिलेगी।

मार्केट में इसकी टक्कर एमजी मोटर की ZS EV और ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगी। टाटा नेक्सॉन ईवी में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। बैटरी पैक को फ्लोर के नीचे दिया गया है, जो बॉडी रोल को कम करने में मदद करेगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 129PS का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके साथ ही टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर तक चलेगी। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.9 सेकंड का समय लगेगा। स्टैंडर्ड 15A AC चार्जर से बैटरी को 20 पर्सेंट से 100 पर्सेंट चार्ज करने में 8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 60 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

वहीं इस कार की बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये रखा गया है। अगर आप इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं वो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मात्र 21 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। अगर फीचर्स की बात करें तो 2 मोड ड्राइव और स्पोर्ट्स मिलेंगे

ये हैं खास बातें

Tata Nexon EV

टाटा नेक्सॉन ईवी के बेस वेरियंट XM में फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो ड्राइव मोड, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट, ZConnect कनेक्टेड कार ऐप, फ्रंट-रियर पावर विंडो और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर हैं। XZ+ में ड्यूल टोन कलर ऑप्शन, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन के टॉप वेरियंट XZ+ LUX में सनरूफ, प्रीमियम लेदर फिनिश सीट्स और ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स हैं।