newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत की इस IT कंपनी ने बदली तकदीर , एक झटके में 500 कर्मचारी बन गए करोड़पति, जानें कैसे हुआ ये कमाल

500 employees became millionaires : ज़रा आप ही बताइए कि आपको उस वक्त कैसा लगेगा कि जिस कंपनी में आप काम कर रहे हों वहां के 500 कर्मचारी एक झटके में ही करोड़पति बन जाए।

नई दिल्ली। ज़रा आप ही बताइए कि आपको उस वक्त कैसा लगेगा कि जिस कंपनी में आप काम कर रहे हों वहां के 500 कर्मचारी एक झटके में ही करोड़पति बन जाए। जाहिर है कि अगर ऐसा होगा तो इस बात की पूरी संभावना रहेगी कि उस फेहरिस्त में आपका नाम भी जरूर दर्ज होगा, लेकिन अगर ऐसा होगा तो आपका चौंक जाना लाजिमी रहेगा। हो सकता है कि आपके लिए उस पर विश्वास करना मुश्किल हो कि भला ये कमाल कैसे हो सकता है। हो सकता है कि आपके लिए यह सब कुछ एक सपने जैसा हो, लेकिन यकीन मानिए इस रिपोर्ट में आपको जिस खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, वहां ऐसा ही कमाल हुआ है। दरअसल कंपनी के 500 कर्मचारी एक झटके में ही करोड़पति बन गए। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर ये अद्धभुत कमाल कैसे हुआ।

company

कहां और किस कंपनी में हुआ ये कमाल 

जिस कंपनी में ये कमाल हुआ है, उसका नाम फ्रेशवर्क्स है। यह कंपनी बिजनेस सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है। इसी कंपनी के कुल 500 कर्मचारी एक झटके में ही करोड़पति बन गए। कल तक महज चंद वेतन की नौकरी करने वाले इन कर्मचारियों की तो यूं समझ लीजिए कि लॉटरी लग गई। इनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। फ्रेशवर्क्स के शेयर अमेरिकी शेयर बाजार में नैस्डैक शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है। कंपनी ने आईपीओ से 1.3 अरब डॉलर की रकम जुटाई है। कभी 700 वर्ग फुट के गोदाम से शुरू हुई ये कंपनी आज इतनी  विशाल हो चुकी है कि इसकी शखाएं देश तो छोड़िए बल्कि विदेशों में भी अपनी काबिलियत का डंका बजाते हैं। यह उसी का परिणाम है कि आज इनकी शाखाएं अमेरिका में भी स्थित है।

 फैशवर्क्स के शेयर कीमतों में हुआ इजाफा

यहां हम आपको बताते चले कि यह सब कमाल कंपनी के शेयर की कीमतों में हुए इजाफे के बाद हुआ है। इस कंपनी के प्रति शेयर की कीमतें 36 अरब डॉलर प्रति शेयर हो चुकी है।

reshworks-ipo-girish-mathrubootham

निवेशकों की हुई चांदी-चांदी

कंपनी के शेयर की कीमत में हुए इस इजाफे के बाद निवेशकों की तो चांदी-चांदी हो गई है। कंपनी के सीइओ ने बयान जारी कर कहा कि इस लिस्टिड से कंपनी के निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा है। कंपनी ने हमारे ऊपर भरोसा रखा और यह उसी का नतीजा है कि आज कंपनी के 500 कर्मचारी करोड़पति बन चुके हैं। कंपनी के 76 फीसद कर्मचारियों के पास हमारे शेयर हैं।