newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sylvester daCunha: विज्ञापन के महान दिग्गज सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन, ‘अमूल गर्ल’ बनाकर ब्रांड को दी थी पहचान

Sylvester daCunha: 90 दशक के बच्चों की तो ये फेवरेट कार्टून थी इसे एड में देखकर वह बहुत खुश होते थे। अब इस कार्टून को बनाने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन के बाद हर कोई दुखी है। एड के मार्केट में इनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है। इन्होंने एक ऐसा कार्टून बना कर दिया जो शायद ही कोई बना सकता है।

नई दिल्ली। अमूल गर्ल तो सबको याद ही होगी जो कि अटरली बटरली गर्ल के नाम से फेमस है। इसको घर-घर में फेमस करने वाले एड गुरु सिल्वेस्टर दाकुन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने ही इस लड़की का कार्टून डिजाइन किया था और ये अमूल गर्ल से हर जगह फेमस हो गई। 90 दशक के बच्चों की तो ये फेवरेट कार्टून थी इसे एड में देखकर वह बहुत खुश होते थे। अब इस कार्टून को बनाने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन के बाद हर कोई दुखी है। एड के मार्केट में इनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता है। इन्होंने एक ऐसा कार्टून बना कर दिया जो शायद ही कोई बना सकता है।

जयेन मेहता ने बताया

अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने लिखा इस खबर को बताते हुए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं कि दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष श्री सिल्वेस्टर दाकुन्हा की कल रात मुंबई में निधन हो गया है। भारतीय विज्ञापन उद्योग के एक दिग्गज जो 1960 के दशक से अमूल से जुड़े थे। अमूल परिवार इस शोक में शामिल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अटरली बटरली गर्ल को बनाने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन

वायरल भयानी ने भी इस बात की जानकारी देते हुए लिखा हम सभी ने पोल्का-डॉटेड ड्रेस में मुस्कुराती हुई लड़की को देखा है जो अमूल की शुभंकर है। बटर गर्ल का जन्म 1966 में हुआ था जब अमूल बटर के खाते को संभालने वाली विज्ञापन एजेंसी के तत्कालीन एमडी सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने उसे अपने अभियान के लिए बनाया था। राजनीति से लेकर खेल तक, लोकप्रिय संस्कृति से लेकर त्योहारों तक – बटर गर्ल यह सब हमारे साथ मनाती है। उनके कुछ अभियानों ने उन्हें मुसीबत में भी डाल दिया । विज्ञापन के महान दिग्गज का मंगलवार को निधन हो गया लेकिन उनकी विरासत जीवित रहेगी। #अटरली बटरली

महान विज्ञापन एजेंसी के तत्कालीन एमडी सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन से हर कोई दुखी है और इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने लिखा ओम शांति। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आरआईपी। वहीं एक यूजर ने लिखा उन्हें शांति मिले।