newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Crypto Currency में निवेश करने की कर रहे हैं तैयारी, तो पहले जान लें यह बात

Crypto Currency : दुनियाभर में निवेशकों के बीच क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को लेकर आकर्षण काफी बढ़ता दिख रहा है। इसमें क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के जरिए ट्रेडिंग होती है। इस एक्सचेंज पर मौजूदा मार्केट वैल्यू के आधार पर क्रिप्टो करेंसीज को खरीदा और बेचा जाता है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में निवेशकों के बीच क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को लेकर आकर्षण काफी बढ़ता दिख रहा है। इसमें क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के जरिए ट्रेडिंग होती है। इस एक्सचेंज पर मौजूदा मार्केट वैल्यू के आधार पर क्रिप्टो करेंसीज को खरीदा और बेचा जाता है। साथ ही इनकी कीमत भी मांग और आपूर्ति के हिसाब से तय की जाती है। जिस तरह से स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, ठीक उसी तरह क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर एक कीमत निश्चित की जाती है। कीमतें देखते हुए क्रिप्टो करेंसी खरीदी जाती हैं, और मुनाफा मिलने पर उन्हें बेचा भी जाता है। लेकिन स्टॉक एक्सचेंज की तरह क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर भी ट्रेडिंग फीस चुकाई जाती है। इसलिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले उसकी ट्रेंडिंग देखी जाती है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

क्या होती है एक्सचेंज फीस

क्रिप्टो खरीद या बिक्री ऑर्डर को पूरा करने के लिए एक्सचेंज फीस तय की जाती है, जो निवेशकों द्वारा चुकानी होती है। भारत में भी ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज का फिक्स्ड फीस मॉडल है, लेकिन ट्रांजैक्शन की फाइनल कॉस्ट उस प्लेटफॉर्म पर निर्भर होती है जिस पर ट्रांजैक्शन को पूरा किया जाता है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

नेटवर्क फीस तय

क्रिप्टोकरेंसी माइन करने वालों को नेटवर्क फीस चुकानी होती है, यह माइनर्स शक्तिशाली कंप्यूटर्स के जरिए किसी ट्रांजैक्शन को वेरिफाई और वैलिडेट करके उसे ब्लॉकचेन में जोड़ने का काम करते हैं। एक तरह से कह सकते हैं कि कोई ट्रांजैक्शंन सही है या गलत, यह सुनिश्चित करना इन माइनर्स पर निर्भर करता है।

bitcoin3

वॉलेट फीस

क्रिप्टो करेंसी को रखने के लिए एक डिजिटल वॉलेट बनाया जाता है, यह वॉलेट एक तरह से ऑनलाइन बैंक खाते की तरह काम करता है। जिसमें क्रिप्टो करेंसी को सुरक्षित रखा जाए। अधिकतर वॉलेट में क्रिप्टो करेंसी के डिपॉजिट और स्टोरेज पर कोई फीस नहीं ली जाती है, लेकिन इसे निकालने या कहीं भेजने पर फीस चुकाने का प्रावधान है। यह मूल रूप से नेटवर्क फीस ही होती है। ज्यादातर एक्सचेंज इन-बिल्ट वॉलेट की सुविधा भी देते हैं।

bitcoin4

बता दें कि क्रिप्टो वॉलेट्स सिस्टमैटिक क्रिप्टो करेंसी खरीदने का विकल्प देते हैं और इसके इंटीग्रेटेड मर्चेंट गेटवे के जरिए स्मार्टफोन और डीटीएस सर्विसेज को रिचार्ज करने का काम भी करते हैं।