newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bank Holiday: अप्रैल में बैंकों में कई छुट्टियां, तमाम राज्यों में सिर्फ 3 दिन ही खुले रहेंगे

Bank Holiday: बैंकों में छुट्टियों का सिलसिला 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। बैंकों में छुट्टियों के दौरान ब्रांच में कोई काम नहीं होगा। इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग के जरिए आप लेन-देन कर सकते हैं। अगर कैश की जरूरत है, तो आप सोमवार को ही ब्रांच जरूर जाइए।

नई दिल्ली। अप्रैल का महीना अभी शुरू हुआ है। आज 7 तारीख है। इसके बाद बैंकों में तमाम छुट्टियां होने जा रही हैं। बैंकों में छुट्टियों की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। आपको हम बताने जा रहे हैं कि कब और कहां बैंकों में छुट्टियां होने जा रही हैं।

bank

बैंकों में छुट्टियां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई तय करता है। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक 9 अप्रैल यानी मंगलवार को महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसकी वजह प्रथम नवरात्रि, गुड़ी पाड़वा, तेलुगू नव वर्ष, उगाडी, चेइराओबा हैं। इन अलग-अलग त्योहार और पर्वों के कारण उपरोक्त 8 राज्यों में बैंकों में छुट्टियों का एलान आरबीआई ने किया है। इसके अलावा 10 अप्रैल यानी बुधवार को केरल में ईद के कारण बैंकों में छुट्टी होगी। गुरुवार यानी 11 अप्रैल को चंडीगढ़, केरल, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के अलावा पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले है।

indian currency notes 1

इसके अलावा 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 14 अप्रैल को रविवार का दिन है और इस वजह से भी पूरे देश में बैंकों में छुट्टी होगी। इस तरह देखें तो, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गोवा, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में हफ्ते में 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंकों में छुट्टियों के दौरान ब्रांच में कोई काम नहीं होगा। इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग के जरिए आप लेन-देन कर सकते हैं। अगर कैश की जरूरत है, तो बैंकों की छुट्टियों की तारीख देखते हुए आप सोमवार को ही ब्रांच जाकर कैश निकाल सकते हैं।