newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency Hacking News: क्रिप्टो में पैसा लगाने वाले सावधान!, हैकर्स ने की साल की सबसे बड़ी चोरी

Cryptocurrency Hacking News: कंपनी ने कहा कि वो Security और Network Partners के साथ मिलकर काम कर रही है। Qubit Finance टीम ने सीधे हैकर्स से बात की है ताकि Qubit Community के नुकसान को कम से कम किया जा सके। 

नई दिल्ली। अगर आपने भी अपना पैसा क्रिप्टोकरेंसी में लगाया है तो हमारी ये वीडियो आप अंत तक ज़रूर देखिएगा क्योंकि हो सकता है आपका पैसा चोरी हो गया हो और आपको इस बात की भनक तक न लगी हो, जी हां..दरअसल, हैकर्स ने Decentralised Platform यानि DeFi क्यूबिट Qubit Finance से आठ करोड़ डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुरा ली है…ये इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग है और कंपनी अब इसे वापस लेने के लिए हैकर्स के आगे गिड़गिड़ा रही है ताकि Qubit Community के नुकसान को कम से कम किया जा सके। Qubit Finance ने इस हैकिंग की जानकारी देते हुए कहा कि हैकर्स ने Binance Smart Chain पर उधार लेने के लिए Unlimited Xplosive Ethereum मिंट कर दिए। कंपनी ने कहा कि वो Security और Network Partners के साथ मिलकर काम कर रही है। Qubit Finance टीम ने सीधे हैकर्स से बात की है ताकि Qubit Community के नुकसान को कम से कम किया जा सके।

cryptocurrency

कंपनी ने हैकर्स से संपर्क कर Funds वापस करने के एवज में उन्हें फिरौती देने की पेशकश की है। Qubit विभिन्न blockchains के बीच bridge सर्विस देती है, यानि अगर आप एक क्रिप्टोकरेंसी में डिपॉजिट करते हैं तो दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में इसे निकाल सकते हैं। 2020 में Binance smart chain के Launch होने के बाद से कई DeFi प्रोजेक्ट्स को हैकिंग का सामना करना पड़ा है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

Crypto Briefing पिछले साल अप्रैल में यूरेनियम फाइनेंस Uranium Finance में भी 5 करोड़ डॉलर की हैकिंग हुई थी। इसके बाद मई में हैकर्स ने Venus Finance से 8.8 करोड़ डॉलर की क्रिप्टो चुरा ली थी। अब सवाल उठता है कि ये Decentralised Platform क्या होता है? असल में, DeFi एक उभरती Financial Technology है जो सुरक्षित Distributed Blockchain Lazers पर आधारित है इसका इस्तेमाल Cryptocurrencies में किया जाता है।