newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Crypto Currency : क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चीन ने अपनाया कड़ा रुख, बिटकॉइन में आई भारी गिरावट

Crypto Currency: देश-दुनिया में इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। क्रिप्टोंकरेंसी में लोग भारी संख्या में निवेश कर रहे हैं। तो वहीं उन्हें इसका अच्छा-खासा लाभ भी मिल रहा है। लेकिन चीन के सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर अब प्रतिबंध लगा दिया है।

नई दिल्ली। देश-दुनिया में इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। क्रिप्टोंकरेंसी में लोग भारी संख्या में निवेश कर रहे हैं। तो वहीं उन्हें इसका अच्छा-खासा लाभ भी मिल रहा है। लेकिन चीन के सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी पर अब प्रतिबंध लगा दिया है। चीन को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में बड़ा बाजार मान गया है। तो वहीं अब इस फैसले के बाद से दुनियाभर के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भारी गिरावट भी दर्ज की जा रही है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार पूंजीकरण 3.09% गिरकर 1.91 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। इस वजह से बिटकाइन ही नहीं बल्कि इथरियम, डोजेकॉइन सभी क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा हर लेनदेन अवैध है। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि बिटक्वाइन और टेथर सहित सभी क्रिप्टोकरेंसी, फिएट करेंसी नहीं हैं। इन करेंसी को बाजार में सर्कुलेट नहीं किया जा सकता है।

bitcoin

इस नोटिस में आगे कहा गया है कि वर्चुअल करेंसी माइनिंग ऊर्जा-गहन है, उच्च कार्बन उत्सर्जन पैदा करता है और अर्थव्यवस्था में भी कुछ खास योगदान नहीं देता है। बैंक ने इसके साथ ही सभी वित्तीय संस्थानों, पेमेंट कंपनियों और इंटरनेट फर्मों को क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग से जुड़ी सुविधा देने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

bitcoin_down_

चीन के इस कदम से बिटक्वाइन की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसकी कीमत इन दिनों 42 हजार डॉलर तक पहुंच गई है। यह 6 सितंबर को यह 51,000 डॉलर से ऊपर चली गई थी।