newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: निवेशकों को होगा लाभ, क्रिप्टो बाजार में फिर दर्ज की गई तेजी

Cryptocurrency: बिटकॉइन 40,000 के करीब ट्रेड पर है। इसमें फिलहाल 9 फीसदी के करीबा तेजी दर्ज की गई है। क्रिप्‍टो बाजार में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी 48.38 प्रतिशत है, जिसमें पिछले दिन कुछ दिनों के मुकाबले 0.63 फीसदी की तेजी आई है।

नई दिल्ली। बाजार में तेजी से जगह बनाने वाली क्रिप्टोकरेंसी में आज फिर तेजी दर्ज की गई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टो बाजार में मंदी देखी जा रही थी, लेकिन आज लगभग सभी क्रिप्‍टोकरेंसी में बढ़त देखी गई है। पिछले 24 घंटे में वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप बढ़कर 1.55 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है। जिसमें आज 7.48 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। 24 घंटे के दौरान क्रिप्‍टो वॉल्‍युम की बात करें तो यह करीब 13.48 फीसदी कम होकर 97.35 अरब डॉलर पर आ गई है। वहीं अब स्‍टेबल कॉइन्‍स का वॉल्‍युम भी 78.90 अरब डॉलर पर देखा जा रहा है, जो पिछले 24 घंटों के दौरान कुल क्रिप्‍टो वॉल्‍युम का 81.05 फीसदी बताया गया है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

वहीं बात अगर बिटकॉइन की करें तो आज बिटकॉइन 40,000 के करीब ट्रेड पर है। इसमें फिलहाल 9 फीसदी के करीबा तेजी दर्ज की गई है। क्रिप्‍टो बाजार में बिटकॉइन की हिस्‍सेदारी 48.38 प्रतिशत है, जिसमें पिछले दिन कुछ दिनों के मुकाबले 0.63 फीसदी की तेजी आई है।

cryptocurrency

बताया गया है कि दुबई में मीडिल ईस्‍ट का पहला बिटकॉइन फंड लॉन्‍च हो गया है। कनाडाई डिजिटल एसेट मैनेज 3iQ कॉर्प ने इसके जरिए 20 करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य तय किया है। यह कंपनी कनाडा की सबसे बड़ी डिजिटल एसेट इन्‍वेस्‍टमेंट फंड मैनेजमेंट कंपनी है। जिसने आज यानी बुधवार को जानकारी दी आज आधिकारिक तौर पर नैस्‍डेक दुबई पर बिटकॉइन फंड की लिस्टिंग हो चुकी है। बता दें कि नैस्‍डेक दुबई ही इस क्षेत्र का इंटरनेशनल एक्‍सचेंज कहा जाता है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फंड दुनिया का सबसे बड़ा रेगुलेटेड बिटकॉइन फंड है।