newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paytm Money: अब सिर्फ बोलकर कर सकेंगे शेयर्स की खरीद और बिक्री, वॉयस ट्रेडिंग की सुविधा दे रहा पेटीएम मनी

Paytm Money: डिजिटल पेमेंट करने की सेवा देने वाली कंपनी पेटीएम की सहयोगी वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम मनी ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वॉयस ट्रेडिंग की सुविधा देनी शुरू कर दी है। जिससे शेयर बाजार में ट्रेड करने वाले यूजर को शेयर्स की जानकारी के साथ-साथ खरीदने और बेचने में भी काफी मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट करने की सेवा देने वाली कंपनी पेटीएम की सहयोगी वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम मनी ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वॉयस ट्रेडिंग की सुविधा देनी शुरू कर दी है। जिससे शेयर बाजार में ट्रेड करने वाले यूजर को शेयर्स की जानकारी के साथ-साथ खरीदने और बेचने में भी काफी मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस पर पेटीएम मनी का यह भी कहना है कि वॉयस ट्रेडिंग सुविधा से खुदरा निवेशकों को सिर्फ बोलकर शेयर खरीदने या बेचने का आर्डर देने में मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही शेयर बाजार में भी लिस्टेड शेयरों की लाइव जानकारी पाने के लिए इससे मदद मिल सकेगी। साथ ही PayTm ने यह भी दावा किया है कि वॉयस ट्रेडिंग भारत की पहली स्मार्ट असिस्टेंट सेवा है।

Paytm (1)

यूजर का अनुभव बेहतर

इस पर पेटीएम मनी का कहना है कि 5G तकनीक के इस जमाने में यूजेस का रीडिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने और ट्रेड करने में लगने वाला समय घटाने के हिसाब से वॉयस ट्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई है। साथ ही कहा गया है कि इस जमाने में जहां शेयर्स में मोमेंट माइक्रो सेकेंड्स के हिसाब से किए जाते हैं। उस हिसाब से शेयरों की खरीद और बिक्री के ऑर्डर दिए जाने की घटना भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। किसी शेयर के बारे में किसी भी तरह की जानकारी जुटाने के लिए उसकी खरीद और बिक्री का आर्डर वॉइस कमांड की ओर से देने में ग्राहकों को काफी मदद मिलने की उम्मीद रहती है।

शेयरों में निवेश करने की भी सुविधा

इस समय देश के ज्यादातर लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन करने के लिए Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो अब ऐसे लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए किसी ब्रोकर या एजेंट की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स सीधे Paytm मनी के जरीए विभिन्न स्टॉक्स में निवेश कर पाएंगे।

paytm

कम खर्च में अच्छी सुविधा

फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग के लिए भी 10 रुपये में सबसे कम और सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी ब्रोकरेज की सुविधा यूजर्स को दी जा रही है। PayTm मनी ने डिलीवरी के लिए शून्य और इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए प्रति ट्रांजैक्शन ट्रेडिंग फीस केवल 10 रुपये रखी है। पेटीएम मनी की ओर से लिया जाने वाला यह शुल्क ग्राहकों को अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में काफी सस्ता पड़ेगा।