newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency Updates: क्रिप्टो बाजार में दर्ज किए गए कई उतार-चढ़ाव, जानिए कैसी रही पॉपुलर कॉइन्स की परफॉर्मेंस

Cryptocurrency Updates: कई पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, ईथर और डॉजकॉइन में भी कई बड़े और जबरदस्त तेजी और गिरावट देखी है। यह मार्केट कई कारणों से प्रभावित होता है। क्रिप्टोकरेंसी का बाजार अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। जिसमें कब क्या बदलाव हो जाए समझ पाना मुश्किल है।

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इस साल काफी उतार चढ़ाव देखा गया है। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी अपनी अनिश्चितता और उतार-चढ़ाव के लिए ही जानी जाती हैं। पिछले कुछ दिनों में कई डिजिटल करेंसी में कई उतार चढ़ाव दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कई पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन, ईथर और डॉजकॉइन में भी कई बड़े और जबरदस्त तेजी और गिरावट देखी है। यह मार्केट कई कारणों से प्रभावित होता है। क्रिप्टोकरेंसी का बाजार अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। जिसमें कब क्या बदलाव हो जाए समझ पाना मुश्किल है।

bitcoin_down_

बिटकॉइन : 9 अगस्त को बिटकॉइन में 0.67 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसके बाद यह भाव बढ़कर 33.14 लाख पर खुला था। इससे पहले यह कॉइन 32.87 लाख पर बंद हुआ था। बिटकॉइन में यह तेजी 17 मई के बाद दर्ज की गई थी। 17 मई को बिटकॉइन की कीमत 43,541 डॉलर दर्ज की गई थी। वहीं 20 जुलाई को दो महीनों के अपने सबसे निचले स्तर 29,793 डॉलर पर आ गया था।

bitcoin_down_

इथीरियम : इथीरियम का मूवमेंट भी ज्यादातर बिटकॉइन जैसा ही देखा जाता है। यह दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी मानी जाती है। सोमवार को ईथर करीब 2.25 लाख के पास खुला था। इसमें पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 2.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं 18 मई को इथीरियम 3,377 डॉलर यानी लगभग 2.53 लाख के स्तर पर पहुंच गया था। जिसके बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई। वहीं अब 7 अगस्त को ईथर ने 3,100 डॉलर यानी लगभग 2.32 लाख के आंकड़े को पार कर दिया।

dogecoin

डॉजकॉइन : डॉजकॉइन की वैल्यू कहीं ठहरती नहीं हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले ये कॉइन उनसे कम भी नहीं है। इसकी शुरुआत एक मीम के तौर पर हुई थी, लेकिन अब यह पॉपुलर टोकन बन गया है। टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने इसे सपोर्ट किया था, जिसके बाद इसमें जबरदस्त उछाल देखा गया। डॉजकॉइन में पिछली क्लोजिंग के मुकाबले इस बार 8.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। यह अब 18.31 रुपये की कीमत पर ट्रेंड कर रहा है।