newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ratan Tata: जानें उस DOG के बारे में जो रतन टाटा के साथ हमेशा रहता है मीटिंग में मौजूद, वायरल हुआ मैसेज

Ratan Tata : इस इंटरव्यू के बारे में करिश्मा बताती हैं कि जब वे रतन टाटा का इंटरव्यू करने के लिए गई थीं, तो उनके बगल में एक कुत्ता बैठा हुआ था, जो कि उन्होंने पाला हुआ था। करिश्मा बताती हैं कि उन्हें कुत्तों से बहुत डर लगता था, तो ऐसे में जब उन्होंने रतन टाटा के बगल में बैठे कुत्ते को देखा तो वो डर गई थी

नई दिल्ली। कहा जाता है कि वो इंसान बेहद ही दयालु और संवेदनशील प्रवृत्ति का होता है, जिसे इंसानों के साथ-साथ पशुओं से भी बहुत लगाव हो। इस घोर कलयुग में अब तो विरले ही ऐसे इंसान देखने को मिलते हैं जो इंसानों के साथ-साथ पशुओं को भी अपने जीवन में तरजीह देते हैं। ऐसे ही इंसानों में से एक हैं मशहूर उद्योगपति रतन टाटा। रतन टाटा इंसानों के साथ-साथ पशुओं से भी कितना लगाव रखते हैं, इस बात को ह्यूमंस ऑफ बॉम्‍बे (Humans of Bombay) की फाउंडर और सीईओ करिश्मा ने बखूबी बयां किया है। करिश्मा बतातीं हैं कि वे पिछले काफी दिनों से रतन टाटा का इंटरव्यू लेने के लिए बेताब थीं, लेकिन कोई मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद उन्हें एक मर्तबा रतन टाटा का इंटरव्यू करने का मौका मिला था, जिसका अनुभव उन्होंने Linkedin  पर एक पोस्ट के जरिए साझा किया है।

इस इंटरव्यू के बारे में करिश्मा बताती हैं कि जब वे रतन टाटा का इंटरव्यू करने के लिए गई थीं, तो उनके बगल में एक कुत्ता बैठा हुआ था, जो कि उन्होंने पाला हुआ था। करिश्मा बताती हैं कि उन्हें कुत्तों से बहुत डर लगता था, तो ऐसे में जब उन्होंने रतन टाटा के बगल में बैठे कुत्ते को देखा तो वो डर गई थी। जिसके बारे में उन्होंने रतन टाटा को बताया तो वो हंसने लगे और उन्होंने बेहद ही मजाकिया अंदाज अपने बगल में बैठे कुत्ते से कहा कि देखो मैडम को डर लग रहा है, इसलिए तुम एक समझदार और अच्छे लड़के की तरह शांत बैठे रहना।

करिश्मा बताती है कि हैरानी इस बात को लेकर रही कि रतन टाटा की ताकीद के बाद वो कुत्ता बिल्कुल भी कुछ नहीं बोला। एकदम खामोश रहा। बेशक मुझे बीच-बीच में डर लगता था कि कहीं ये कुत्ता मुझ पर भोंकने न लग जाए, लेकिन मुझे आज भी इसके बारे में सोचकर हैरानी होती है कि रतन टाटा के आग्रह के बाद वो कुत्ता किसी आज्ञाकारी विधार्थी की तरह बैठ गया और मैं यह देखकर हैरान थी। इसके अलावा करिश्मा बताती हैं कि रतन टाटा मेरे द्वारा पछे गए तमाम सवालों का बेहद ही सहर्षपूर्वक तरीके से विस्तार से जवाब दिया है, जिसके लिए मैं उनकी आभारी हूं।

ratan tata

करिश्मा बताती हैं कि उनका साक्षात्कार लेने के बाद मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिला था, जो कि आगामी जीवन में मेरे लिए उपयोगी साबित होगा। बता दें कि करिश्मा कुल 40 मिनट का इंटरव्यू रतन टाटा किया था, जिसका अनुभव उन्होंने लिकंडन पर साझा किया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। करिश्मा के इस अनुभव को पढ़कर सोशल मीडिया के मंच पर लोग अपने अनुभव साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। अब आपका करिश्मा के इस अनुभव के बारे में जानकर क्या कुछ कहना है। हमारे साथ साझा करना बिल्कुल मत भूलिएगा।