newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bank Holidays: बैंक जाने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए ये खबर, जून में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक? चेक करें ये पूरी लिस्ट

Banks Closed : बता दें कि RBI की तरफ से जो छुट्टियां जारी की गई हैं, उसके अनुसार, साप्ताहिक छुट्टियां और हॉलिडे मिलाकर जून के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) से कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में हालात में सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विस (Banking Service) की सुविधाएं दे रखी हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा लोगों को ये होगा कि, वो अपने बैंक के ब्रांच जाने से बचेंगे। वहीं, लॉकडाउन में लगाई गई पाबंदियों के बीच बैंकों में लोगों की भीड़ भी कम देखने को मिल रही है। इसके अलावा भी अगर लोगों को बैंक जाने की जरूरत पड़ती है तो उससे पहले जानना जरूरी है कि बैंक खुले रहेंगे या नहीं। बता दें कि जून में 9 दिन बैंकों के बंद रहने की खबर है। ऐससे में आज आपको बताते हैं कि किस दिन बैंक खुले रहेंगे और बंद रहेंगे। आप जान लें किस दिन आप ये काम कर सकते हैं। हम आपको बैंकों के बंद रहने की जो लिस्ट बता रहे हैं, उससे आप परेशानी का सामना करने से बच सकते हैं।

state bank india

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से बैंकों की छुट्टियों की जो लिस्ट (Bank Holidays List) जारी की जाती हैं, उसके अलावा इसमें राज्य के हिसाब से भी बैंकों की छुट्टियां तय होती है। बता दें कि RBI की तरफ से जो छुट्टियां जारी की गई हैं, उसके अनुसार, साप्ताहिक छुट्टियां और हॉलिडे मिलाकर जून के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। वैसे जून के महीने में इस बार कोई बड़ा त्योहार तो नहीं है, लेकिन साप्ताहिक अवकाश के अलावा 3 स्थानीय त्योहार जरूर हैं।

RBI

आइए जानते हैं, किस दिन बंद रहेंगे बैंक..

6 जून- रविवार
12 जून- दूसरा शनिवार
13 जून- रविवार
15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
20 जून- रविवार
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)
26 जून- दूसरा शनिवार
27 जून- रविवार
30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)