newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market: कभी खरीदे थे दो रुपये के शेयर, इस स्टॉक ने इन्वेस्टर को बनाया करोड़पति

Share Market: बीते दो सालों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 715 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 314.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 113 रुपये है।

नई दिल्ली। मामूली कीमत वाले कई पेनी स्टॉक्स रिटर्न देने के मामले में ब्रॉडर मार्केट और बड़ी कंपनियों से मीलों आगे हैं। कई पेनी स्टॉक्स ऐसे रहे हैं, जिनमें सिर्फ लाख रुपये लगाने वाले लोगों को करोड़ों का फायदा हुआ है। ऐसा ही एक स्टॉक है Indo Count Industries का। जिसने 10 साल में 13,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

16 मार्च, 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर 1.26 रुपये के स्तर पर थे। वहीं, अब 25 फरवरी 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर 174.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बीते 10 सालों में कंपनी के शेयरों में निवेशकों को 13,800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है।

https://g.co/finance/ICIL:NSE

गौरतलब है कि, अगर उस वक्त किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपये के शेयर लिए होते और निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में वो तकरीबन 1 करोड़ 38 लाख का मालिक होता। वहीं, दो साल पहले 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयर 24.40 रुपये के स्तर पर थे।

बीते दो सालों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 715 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई-लेवल 314.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 113 रुपये है।