newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CNG-PNG Price: CNG-PNG उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, सरकार ने घटाई दोनों की कीमतें, अब हर महीने तय किए जाएंगे नए रेट

CNG-PNG Price: इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि एक दिन पहले ही सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट डोमेस्टिक गैस प्राइसिंग का नया फार्मूला लागू किया है जिसके बाद एटीजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की है।

नई दिल्ली। भले ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हो लेकिन मोदी सरकार के अहम फैसले से सीएनजी और पीएनजी इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिला है। सरकार ने  सीएनजी और पीएनजी के दाम घटाने का फैसला लिया है जिसमें आज से सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कम की गई है। ये खबर हर उपभोक्ता के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

cng

 

सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी

इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि एक दिन पहले ही सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट डोमेस्टिक गैस प्राइसिंग का नया फार्मूला लागू किया है जिसके बाद एटीजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की है। सरकार ने इस फॉर्मूले पर बात करते हुए बताया था कि ये फॉर्मूला आम जनता के लिए वरदान साबित होता, क्योंकि इससे  सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में  10 फीसदी तक की कमी आएगी। बीते दिन ही  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि अब घरेलू गैस कीमतों को इंपोर्टेड क्रूड के साथ जोड़ा जाएगा, जो पहले अंतरराष्ट्रीय हब गैस पर आधारित थी। इसके अलावा ये कीमते इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत का 10 फीसदी होगीं।

नए फार्मूले के तहत तय की गई कीमत

उन्होंने बताया कि इस फार्मूले के तहत जैसे हर महीने पेट्रोल और डीजल की कीमत निर्धारित होती हैं, वैसे ही सीएनजी और पीएनजी की कीमत में भी हर महीने बदलाव आएगा। हालांकि पहले ये बदलाव 6 महीने में होते थे। इसके अलावा मोदी सरकार ने इंडियन क्रूड बास्केट के 10 फीसदी का सीलिंग प्राइस भी फिक्स कर दिया है। फिलहाल सीलिंग प्राइस 6.5 डॉलर सेट किया गया है। हालांकि 2 साल बाद सीलिंग प्राइस में बदलाव किया जाएगा और दो साल बाद इसे 0.25 फीसदी बढ़ा दिया जाएगा।