newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, लगाई 40 फीसद एक्सपोर्ट ड्यूटी

Onion Price: पिछले महीने प्याज के दाम 25-30 रुपए किलोग्राम था, लेकिन कुछ शहरों में इसके दा 40 रुपए के करीब भी देखा गया था। बता दें कि पर्याप्त मात्रा में भंडारण के बावजूद भी अत्याधिक गर्मी की वजह से प्याज के दाम आसामान छू रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में इस समय में टमाटर के बाद अगर किसी के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वो है प्याज। प्याज तो वैसे लोगों के आंसू निकाल ही देता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसने अपने बढ़ते दामों की वजह से भी लोगों के आंसू निकाल दिए हैं। हालांकि, हर वो कोशिश जारी है, जिससे इसके दाम में नरमी लाई जाए, लेकिन अब यह कोशिशें आगामी दिनों में कितनी सफल हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि सरकार ने प्याज के बढ़ते दाम को देखते हुए उस पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 40 फीसद कर दी है। बाजार को समझने वाले लोगों का कहना है कि आगामी सितंबर माह में प्याज के दाम 50-55 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकते हैं।

पिछले महीने प्याज के दाम 25-30 रुपए किलोग्राम था, लेकिन कुछ शहरों में इसके दाम 40 रुपए के करीब भी देखा गया था। बता दें कि पर्याप्त मात्रा में भंडारण के बावजूद भी अत्याधिक गर्मी की वजह से प्याज के दाम आसामान छू रहे हैं। वहीं, प्याज के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि आगामी दिनों में प्याज के दाम आसमान छू सकते हैं। आइए, आगे रिपोर्ट में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर प्याज के दाम आसमान क्यों छू रहे हैं।

विशेषज्ञ इसके पीछे की वजह बताते हुए कहते हैं कि आपूर्ति में कमी के कारण प्याज के दाम बढ़े हैं। वहीं कुछ राज्यों में बेमौसम बारिश की वजह से भी प्याज के दाम में तेजी देखने को मिली है। उधर, आगामी सितंबर माह में भी प्य़ाज के दाम में तेजी देखी जा सकती है। हालांकि, बीते दिनों सरकार ने ऐलान किया था कि प्याज के दाम में नरमी लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।