newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: क्रिप्टो बाजार में पैसा लगाने से पहले जाने इन 5 क्रिप्टो ऐप्स के बार में

Cryptocurrency: इस एप की सबसे खास बात यह है कि इसके सबसे ज्यादा उपोयगकर्ता भारतीय हैं। इसके लगभग 7 मिलयन यूजर इंडियन हैं। इसके जरिए बिटकॉइन (बीटीसी), एथेरियम (ईटीएच), और ऐसी ही टॉप क्रिप्टोकरेंसी में अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। आप ऐप पर 200 से ज्यादा ट्रेड कॉइन खरीद या बेच सकते हैं।

नई दिल्ली। यूं तो खबरों की इस दुनिया में बेशुमार खबरें आती हैं। कभी सियासत तो कभी अपराध तो कभी मनोरंजन तो कभी खेल तो कभी कुछ तो कभी कुछ। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह खबरों की दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी का दबदबा देखने को मिल रहा है, उसे लेकर अब लोगों के जेहन में इसे जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बहरहाल, हम आपको कई रिपोर्टस में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कई मसलों से रूबरू करा चुके हैं, तो इसी कड़ी में हम आपको क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े उन सभी एप्स से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो क्रिप्टो में निवेश करने के लिहाज से आपके लिए सुरक्षित साबित हो सकते हैं। अमूनन, निवेशक क्रिप्टो में निवेश करने के दौरान फर्जीवाड़े के शिकार हो जाते हैं। तो अगर आप भी कभी धोखेबाजी का शिकार हुए हैं, तो इन एप्स के बारे में जान लीजिए , जो आपके लिए क्रिप्टो में निवेश करने के लिहाज से सुरक्षित साबित हो सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी

CoinSwitch

 क्रिप्टो में निवेश करने के लिहाज से ये बिल्कुल महफूज एप माना जाता है। 100 रुपये की शुरुआती निवेश से Bitcoin, Ethereum, Ripple जैसे 100 से ज्यादा क्रिप्टोस खरीद सकते हैं। इसमें सिंपल और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस मिलता है। यूजर्स अपनी प्राइवेसी से समझौता किए बिना क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रूप से खरीद, बेच और एक्सचेंज कर सकते हैं। ऐप पर क्रिप्टो न्यूज का अपडेट भी मिलता है। आज के दौर में यह निवेशकों का सबसे पसंदीदा एप माना जाता है।

ZebPay App

यह निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय एप है। Zebpay सबसे पुरानी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एप्स में से एक है. आप इस ऐप पर साइन अप करके और मोबाइल नंबर के जरिए पूरी केवाईसी डीटेल्स देकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा  महज इसी से लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया में इसके 50 लाख से भी ज्यादा उपयोगकर्ता हैं।

CoinDCX

इस एप की सबसे खास बात यह है कि इसके सबसे ज्यादा उपोयगकर्ता भारतीय हैं। इसके लगभग 7 मिलयन यूजर इंडियन हैं। इसके जरिए बिटकॉइन (बीटीसी), एथेरियम (ईटीएच), और ऐसी ही टॉप क्रिप्टोकरेंसी में अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। आप ऐप पर 200 से ज्यादा ट्रेड कॉइन खरीद या बेच सकते हैं।

WazirX

इस एप की खास बात यह है कि भारत में लगातार इसके उपोयगकर्ताओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस सुरक्षित क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप के जरिए आप बिटकॉइन, रिपल, एथेरियम, ट्रॉन समेत 100 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और बेचने के लिए का काम कर सकते हैं। अब ऐसी स्थिति में अगर आप क्रिप्टो में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये एप आपके लिए सुरक्षित साबित हो सकते हैं।