newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LIC On Adani: अदानी की वजह से क्या LIC डूबने जा रहा है? जानिए इस सवाल का बीमा कंपनी के चेयरमैन ने क्या दिया जवाब

अदानी ग्रुप के बारे में हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से तमाम लोग आशंका जता रहे हैं कि इसमें निवेश करने वाली लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी डूब जाएगी। तमाम तरह के आंकड़े दिए जा रहे हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि एलआईसी ने बड़ी रकम खर्च कर अदानी के शेयर खरीदे।

नई दिल्ली। अदानी ग्रुप के बारे में हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से तमाम लोग आशंका जता रहे हैं कि इसमें निवेश करने वाली लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी डूब जाएगी। तमाम तरह के आंकड़े दिए जा रहे हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि एलआईसी ने बड़ी रकम खर्च कर अदानी के शेयर खरीदे। एलआईसी की पॉलिसी लेने वाले घबराए हुए हैं कि कहीं उनको भी अदानी की वजह से झटका न लग जाए। ऐसी ही आशंकाओं के बीच अब एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार का बयान आया है। एमआर कुमार ने एलआईसी की पॉलिसी खरीदने वालों के भविष्य के लिए क्या कहा है, ये हम आपको बताते हैं।

lic chairman mr kumar
एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार।

बिजनेस टुडे अखबार से बात करते हुए एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने भरोसा दिलाया है कि बीमा कंपनी की पॉलिसी लेने वालों को अदानी वाले मामले से बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि एलआईसी के हर बीमाधारक का हित सुरक्षित है। एमआर कुमार ने कहा कि बीमा लेने वालों और एलआईसी के शेयर खरीदने वालों को 1 फीसदी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनके लिए कोई जोखिम नहीं है। एलआईसी के चेयरमैन ने बताया कि अगले 10 दिन में ही एलआईसी के अधिकारी इस मामले में पूरी जानकारी के लिए अदानी ग्रुप के अफसरों से मुलाकात करने वाले हैं। फिलहाल एलआईसी अब अदानी के कोई भी शेयर नहीं खरीद रहा है।

lic

एमआर कुमार ने बताया कि अब तक एलआईसी ने अदानी ग्रुप की कंपनियों के 35917 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे हैं। बता दें कि इससे पहले एलआईसी की तरफ से ही बताया गया था कि अदानी के शेयर्स में निवेश करने से कोई नुकसान अब तक नहीं हुआ है। करीब 36000 करोड़ के निवेश वाले शेयर्स की कीमत 56000 करोड़ के आसपास होने की बात कही गई थी। जबकि, तमाम विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि अदानी की वजह से एलआईसी डूबने के कगार पर पहुंच गया है। अब चेयरमैन एमआर कुमार ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।