newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए 1 सितंबर से होंगे कौन-से बड़े बदलाव, जिनका आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

LPG सिलेंडर के रेट की समीक्षा भी जाएगी। माना जा रहा है कि त्‍योहारी सीजन के चलते रेलवे भी अपनी कुछ नई स्‍पेशल ट्रेनों या पूजा स्‍पेशल की शुरुआत कर सकता है। जिससे की यात्रियों को घर आने में दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े। EPFO भी PF खाते को लेकर नियम बदल सकता है। यानी आने वाले नए महीने की शुरुआत से ही काफी बदलाव देखे जा सकते हैं।

नई दिल्ली। नया महीना शुरू होने वाला है। दो दिन बाद 1 सितंबर होगा इसके साथ ही FY22 की दूसरी तिमाही भी शुरू हो जाएगी। यानी इस तारीख से बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग खातों में FY22 की दूसरी तिमाही का ब्याज देना भी शुरू कर देगा। इसके साथ GSTN ने भी कुछ नियमों पर सख्‍ती कर दी है। वहीं LPG सिलेंडर के रेट की समीक्षा भी जाएगी। माना जा रहा है कि त्‍योहारी सीजन के चलते रेलवे भी अपनी कुछ नई स्‍पेशल ट्रेनों या पूजा स्‍पेशल की शुरुआत कर सकता है। जिससे की यात्रियों को घर आने में दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े। EPFO भी PF खाते को लेकर नियम बदल सकता है। यानी आने वाले नए महीने की शुरुआत से ही काफी बदलाव देखे जा सकते हैं।

GST

GST रिटर्न नहीं भरने पर मुसीबत

GSTN की ओर से कहा गया है कि जिन कारोबारियों ने बीते दो महीनों में GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वह 1 सितंबर से बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का ब्‍योरा GSTR-1 में भी नहीं भर पाएंगे। जहां कंपनियां किसी महीने का GSTR-1 उसके अगले महीने के 11 वें दिन तक दाखिल करती हैं। जीएसटीआर-3बी को अगले महीने के 20-24वें दिन के बीच क्रमबद्ध तरीके से दाखिल किया जाना आनिवार्य है। जीएसटीआर-3बी के जरिए व्यवसायिक इकाइयां अपने कर का भुगतान करती हैं।

money

चेक काटने के लिए यह नियम

RBI ने भी 1 जनवरी 2020 से चेक जारी करने पर भी नया नियम लागू कर दिया है। जिसमें ज्यादातर बैंकों ने RBI के Positive Pay System को अपनाया है। वहीं अब 1 सितंबर से Axis Bank भी इस नियम को अपने यहां लागू कर सकता है। जिसके तहत ग्राहक को बड़ी रकम का चेक जारी करने से पहले बैंक को बताना अनिवार्य होगा।

ब्‍याज में होगी कटौती

वहीं Punjab National Bank भी सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट पर ब्याज दर में कटौती करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि 1 सितंबर 2021 से PNB अपने ग्राहकों के डिपॉजिट पर दिए जाने वाले कर में कटौती कर सकता है। बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट द्वारा यह जानकारी दी है, जिसके मुताबिक बैंक की नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना हो जाएगी।

pf money

PF खाते में हो सकता है बड़ा नुकसान

EPFO का कहना है कि 31 अगस्त तक PF खाताधारकों को अपने UAN को Aadhaar से लिंक करवाना अनिवार्य होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो Employer अपने पीएफ खाते में मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं दे पाएगा और न ही कर्मचारी अपना PF खाता ऑपरेट कर पाएगा।

Indian Railway New Coach

Indian Railways शुरू करेगा स्‍पेशल ट्रेन

कहा जा रहा है कि Indian Railways 1 सितंबर से कुछ नई ट्रेनों का ऐलान कर सकता है। यह फैसला यात्रियों को आने-जाने की सुविधा प्रदान किए जाने के लिए किया गया है। जिसके लिए वह कुछ स्‍पेशल ट्रेनों के किराए में बढ़ोत्‍तरी कर सकता है।

LPG Cylinder

LPG सिलेंडर का रेट

LPG सिलेंडर के रेट हर 15 दिन में रिवीजन होता है। 1 सितंबर को भी तेल कंपनियां इसके रेट की समीक्षा कर सकती है। जुलाई और अगस्‍त में भी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दाम में 25-25 रुपए की बढ़ोत्‍तरी की थी।