newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sylvester daCunha: ‘अमूल गर्ल’ को बनाने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हाजब ने दुनिया को कहा अलविदा, लोगों ने इनके निधन पर जताया दुख

Sylvester daCunha: इनके निधन से हर कोई दुखी है क्योंकि इन्होंने हमारे बचपन में इस कार्टून को बना कर हमारा बचपन संवार दिया था। उस वक्त इस अमूल गर्ल का लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। सिल्वेस्टर दाकुन्हाजब के निधन के बाद से हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

नई दिल्ली। अमूल गर्ल जिसने कितनों के बचपन को खूबसूरत बनाया है। एक सफेद रंग की फ्रॉक पहने जिसके कपड़े में हम सभी ने पोल्का-डॉटेड देखा है इस सफेद प्यारी सी फ्रॉक में एक  प्यारी सी लड़की मुस्कुराती हुई दिख रही है जो कि अमूल की शुभंकर है। बटर गर्ल को 1966 में बनाया गया था और इस कार्टून को बनाने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है। इनके निधन से हर कोई दुखी है क्योंकि इन्होंने हमारे बचपन में इस कार्टून को बना कर हमारा बचपन संवार दिया था। उस वक्त इस अमूल गर्ल का लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। सिल्वेस्टर दाकुन्हाजब के निधन के बाद से हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।

प्रणय नाम के यूजर ने लिखा पूरी तरह से रचनात्मक व्यक्ति को मेरी श्रद्धांजलि-

अरिजीत मुखर्जी ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा शांति से आराम करें सिल्वेस्टर दाकुन्हा! हमारे विज्ञापन उद्योग की एक महान शख्सियत-

द बेटर इंडिया ने लिखा भारतीय विज्ञापन उद्योग के अग्रणी, #SylvesterdaCunha 1960 के दशक से #Amul से जुड़े हुए थे-

फोर्ब्स इंडिया ने लिखा प्रतिष्ठित #AmulGirl के जनक सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है-

गिरीश जोहर ने लिखा #SylvesterdaCunha सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ-

वनडरिंग वुमेन ने लिखा उन ‘अटर्टली बटरली डिलीरियस’ हंसी के पीछे के व्यक्ति #सिलवेस्टरडाकुन्हा का आज निधन हो गया-

एक यूजर ने लिखा प्रतिष्ठित अमूल गर्ल के निर्माता सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन। यहां कुछ सबसे प्रतिष्ठित अमूल गर्ल पोस्टर हैं-

भरत नाम के यूजर ने लिखा ऐसा नहीं है कि केवल #अमूलगर्ल ही रचनात्मक, विज्ञापन प्रतिभा #सिलवेस्टरदाकुन्हा को मिस करेगी-

अरुण राणे ने लिखा शांति में आराम करो #सिल्वेस्टरडाकुन्हा-