newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sovereign Gold Bond scheme: अब आप भी खरीद सकते हैं सस्ता सोना, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

Sovereign Gold Bond scheme: सरकार ने (RBI) के साथ परामर्श के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से भुगतान करना पड़ेगा।

नई दिल्ली। अगर आप सोने में निवेश करने में रूचि रखते हैं तो इसके लिए सरकार आपको एक बढ़िया मौका देने जा रही है। दरअसल, ‘सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना’ 2021-22 के लिए इश्यू प्राइस 5,109 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है। इच्छुक लोग इसमें निवेश के लिये सोमवार से आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक बैंक ने शुक्रवार को कहा कि गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की 10 वीं किस्त सब्सक्रिप्शन के लिए 28 फरवरी से 4 मार्च तक ओपेन रहेगी।

GOLD

केंद्रीय बैंक ने क्या कहा?

केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “गोल्ड बॉन्ड की बेसिक प्राइस 5,109 रुपये प्रति ग्राम होगा।” सरकार ने (RBI) के साथ परामर्श के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से भुगतान करना पड़ेगा। RBI ने आगे कहा, “ऑनलाइन भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,059 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है।”

कहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड?

स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की नौवीं किस्त अभिदान (contribution) के लिए 10 से 14 जनवरी तक खुली थी और इस दौरान निर्गम (Issue) मूल्य 4,786 प्रति ग्राम सोना था। आरबीआई भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा। सेंट्रल बैंक के अनुसार ये बॉन्ड Stock Holding Corporation Of India (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और एनएसई (NSE) तथा बीएसई (BSE) जैसे मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों के द्वारा बेचे जाएंगे।

gold

आवेदन करने की योग्यता?

इस योजना में आम निवेशकों के लिए निवेश की एक समय सीमा निर्धारित की गई है, जिसके तहत आम निवेशक न्यूनतम एक ग्राम सोना और अधिकतम चार किलो ग्राम सोना में निवेश कर सकते हैं। हिंदू अविभाजित परिवार चार किलो और न्यास तथा इसी प्रकार की अन्य इकाइयां प्रत्येक वित्त वर्ष में 20 किलो सोना के लिये आवेदन कर सकती हैं।