newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Data Leak: Paytm के एमडी विजय शेखर शर्मा का निवेशकों को भरोसा, बोले- किसी से नहीं किया ग्राहकों का डेटा शेयर

Data Leak: पेटीएम के आईपीओ की कीमत से अब 70 फीसदी नीचे शेयर जाने पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि शेयर की कीमत को लेकर वो खुद चिंतित हैं। इसकी वजह कंपनी की साख भी है। उन्होंने माना कि शेयर की कीमत लुढ़कने से निवेशकों को हुआ दुख वो समझते हैं।

नई दिल्ली। पेटीएम के एमडी और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पुराने ग्राहकों के लेन-देन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है और पेटीएम ने किसी से भी डेटा शेयर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आईटी ऑडिट के लिए आरबीआई ने कहा है और फाइनेंशियल ऑडिट के लिए नहीं कहा है। बिजनेस चैनल ‘जी बिजनेस’ से बात करते हुए विजय शेखर शर्मा ने कहा कि किसी गैर अधिकृत शख्स के साथ ग्राहकों का डेटा कभी भी पेटीएम ने शेयर नहीं किया। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि डेटा लीक या शेयरिंग के बारे में आज तक किसी भी सरकारी एजेंसी ने सवाल नहीं पूछे हैं। शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से किसी तरह की कार्रवाई किए जाने की कोई जानकारी कंपनी को नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी और जांच की बात नहीं की गई है। विजय शेखर ने कहा कि निवेशकों को इस तरह की बातों से डर लगता है कि डेटा किसी से शेयर किया गया। उन्होंने कहा कि हम भारतीय कंपनी हैं और मेजोरिटी शेयर भारतीयों के पास हैं। शर्मा ने कहा कि आरबीआई ने डेटा शेयर करने के बारे में किसी तरह के सवाल भी नहीं पूछे हैं।

पेटीएम के आईपीओ की कीमत से अब 70 फीसदी नीचे शेयर जाने पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि शेयर की कीमत को लेकर वो खुद चिंतित हैं। इसकी वजह कंपनी की साख भी है। उन्होंने माना कि शेयर की कीमत लुढ़कने से निवेशकों को हुआ दुख वो समझते हैं। विजय शेखर ने कहा कि कंपनी बहुत अच्छा काम कर रही है और लॉस भी कम हुआ है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को भरोसा होना चाहिए कि कंपनी अच्छा कर रही है और उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जनवरी के मुकाबले हमने अच्छा किया है। शर्मा ने कहा कि मौजूदा ग्राहकों के अलावा अभी कंपनी को नए ग्राहक नहीं चाहिए, क्योंकि पुराने कस्टमर्स से ही बेहतर परफॉर्मेंस कंपनी कर रही है।

शेयर बायबैक पर विजय शेखर शर्मा ने कहा कि हमपर नियम लागू होता है कि हम 6 महीने तक बायबैक नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मैंने खुद अपनी कंपनी के शेयर खरीदे हैं और जब 6 महीने बीत जाएंगे, तो बायबैक के बारे में कंपनी जरूर सोचेगी। उन्होंने फिर कहा कि निवेशकों को भरोसा देता हूं कि कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है और चिंता की जरूरत नहीं है।