newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol-Diesel Price: दिल्ली में लोगों का तेल निकाल रहा पेट्रोल, नोएडा से 8.46 रुपये महंगा, जानिए दूसरे राज्यों का हाल

Petrol-Diesel Price: देश के बाकी राज्यों में भी हाल कुछ ऐसा ही बना हुआ है। राजस्थान के जयपुर में डीजल 95.71 रुपये पर बिक रहा है तो वहीं पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। मुंबई में डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है।

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 5 और 10 रुपये की कटौती की। केंद्र के इस फैसले पर राज्यों ने भी दोनों ही इंधनों के वैट पर कटौती कर सोने पर सुहागा कर दिया था। पहले केंद्र और फिर राज्य सरकारों द्वारा दी गई राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 रुपये से 17 रुपये तक बड़ा अंतर आ गया है। बता दें कि राज्यों ने अलग-अलग दर से वैट में कटौती की है। कर्नाटक ने जहां दोनों (पेट्रोल और डीजल) में 7 रुपये की कमी की गई जिससे वहां पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता हो गया। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 2 रुपये वैट कम किया गया इससे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये सस्ता हुआ।

Petrol & Diesel

राजधानी दिल्ली के लोगों की बढ़ी मुश्किल

दूसरे राज्यों में तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की गई लेकिन दिल्ली सरकार ने अब तक वैट में कोई कटौती नहीं की है। राजधानी के पड़ौसी राज्यों यूपी और हरियाणा में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। राजधानी में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर हैं तो वहीं यूपी के नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये पर बिक रहा है। यूपी की तुलना में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 8.46 रुपये का अंतर है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 95.90 रुपये पर बने हुए हैं। हालांकि डीजल में ये अंतर पेट्रोल जितना नहीं है। नोएडा में डीजल 87.01 रुपये पर बिक रहा है तो वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 86.67 रुपये बनी हुई है।

UP-MP के बीच 12 रुपये का अंतर

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये का अंतर है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जहां पेट्रोल 107.93 रुपये का मिल रहा है तो वहीं इससे सटे झांसी में पेट्रोल 94.92 रुपये का है। यानि महज 15 किमी. दूरी पर आपको पेट्रोल 12 रुपये सस्ता मिलेगा।

Petrol, diesel

बिहार और UP में कितना है अंतर

उत्तर प्रदेश और बिहार में भी पेट्रोल की कीमत में अंतर देखने को मिल रहा है। बिहार से सटे यूपी के बलिया जिले में पेट्रोल 96.06 रुपये का है तो वहीं बिहार के छपरा जिले में पेट्रोल 106.58 रुपये का मिल रहा है। यानी दोनों राज्यों के बीच कीमत में 10.52 रुपये का अंतर है।

बाकी राज्यों में भी ऐसा ही हाल

देश के बाकी राज्यों में भी हाल कुछ ऐसा ही बना हुआ है। राजस्थान के जयपुर में डीजल 95.71 रुपये पर बिक रहा है तो वहीं पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। मुंबई में डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है। बात करें, चेन्नई की तो यहां पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल की कीमत 91.43 रुपये बनी हुई है।