newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RBI: आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, गवर्नर और वित्त मंत्री से भी मांगा इस्तीफा

गौर करने वाली बात है कि इस धमकी भरे ई-मेल में शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी इस्तीफा मांगा गया है, जिसके बाद से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। ध्यान दें, यह धमकी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर दी गई। इसी के साथ ई-मेल में कहा गया है कि अगर डेढ बजे तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो जो कुछ भी ई-मेल में कहा गया, उसे जमीन पर उतार दिया

नई दिल्ली। मुंबई स्थित आरबीआई बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही आईसीसी और एचडीएफसी बैंक को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। गौर करने वाली बात है कि इस धमकी भरे ई-मेल में शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी इस्तीफा मांगा गया है, जिसके बाद से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। ध्यान दें, यह धमकी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर दी गई। इसी के साथ ई-मेल में कहा गया है कि अगर डेढ बजे तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो जो कुछ भी ई-मेल में कहा गया, उसे जमीन पर उतार दिया जाएगा।

rbi1

उधऱ, अब इस धमकी भरे ई-मेल को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह किसकी साजिश है? आखिर कौन है वो तत्व ? जो इसके पीछे छुपे हैं? इन सभी सवालों के जवाब तो जांच के बाद ही मिल पाएंगे, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इस धमकी भरे ई-मेल में शहर में 11 जगहों में बम रखे की जाने बात कही गई है, जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है।

RBI UDGAM Portal

यहां गौर करने वाली बात है कि ई-मेल में दोपहर डेढ बजे शहर में धमाका होने की बात कही गई थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ चुकी थी। धमाका होने की स्थिति में क्या कुछ कदम उठाए जाने हैं। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन डेढ बजे के बाद भी जब धमाका नहीं हुआ, तो पुलिस के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई थी। इतना ही नहीं, इसके बाद लगा कि यह पुलिस-प्रशासन को परेशान करने के मकसद से किसी की सोची-समझी साजिश हो सकती है, जिसके तहत ऐसा किया गया हो। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम पुलिस की ओर से उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।