newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे जारी, पहली तिमाही में 13,248 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश में जारी कोरोना संकट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को 13,248 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को 13,248 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जिसमें एकमुश्त आय 4,966 करोड़ रुपये का भी है। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 10,104 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस तरह से मुनाफे में करीब 31 फीसदी का उछाल है।

Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani

वित्त-वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 88,253 करोड़ रुपये का रहा है, रिलायंस जियो को इस पहली तिमाही में मुनाफा 2520 करोड़ रुपये का हुआ है। जबकि आय 16557 करोड़ रुपये का रहा है। वहीं पेट्रोकेमिकल्स में रिलायंस की इनकम 25,192 करोड़, रिफाइनिंग में 46,642 करोड़, तेल-गैस में 506 करोड़ और रिटेल में 31,633 करोड़ रुपये की रही है।

reliance-retail

जनवरी से मार्च तिमाही का क्या था हाल

वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का सालाना आधार पर मुनाफा करीब 39 फीसदी घटकर 6348 करोड़ रुपये रहा। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के रेवेन्यू में सालाना आधार पर मामूली गिरावट देखने को मिली थी, यह 2.3 फीसदी घटकर 1.39 लाख करोड़ रुपये रहा था।

jio-launches-rs-199-post-paid-plan-offers-isd-calls-at-50-paise-per-minute-to-us-canada/

हालांकि, चौथी तिमाही में टेलीकॉम वेंचर जियो ने शानदार प्रदर्शन किया था। जियो का मुनाफा सालाना आधार पर 177.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 72.7 फीसदी बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये रहा था। जबकि इस अवधि में जियो की आय 14835 करोड़ रुपये रही।