newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market: शेयर बाजार में धमाल, BSE का सेंसेक्स 55 हजार और NSE का निफ्टी 16400 के पार पहुंचा

Share Market: इस बढ़त के खतरे भी हैं। औद्योगिक उत्पादन का डेटा अगर मन मुताबिक नहीं रहा, तो बाजार में बिकवाली का दबाव आ सकता है और अगर बिकवाली हुई, तो बाजार को नीचे आने में वक्त नहीं लगेगा। फिलहाल सबकी नजर सोमवार पर है। आज के बाद सोमवार को ही शेयर बाजार में कारोबार होगा।

नई दिल्ली। शेयर बाजार ने आज सुबह कारोबार शुरू करते ही धमाल मचा दिया। औद्योगिक उत्पादन का डेटा आने से पहले बाजार में तमाम शेयरों ने बुलंदियां छुईं। इससे बीएसई का सेंसेक्स रिकॉर्ड 55 हजार के पार पहुंच गया। जबकि एनएसई का निफ्टी 16400 के पार हो गया।
शेयर बाजार में सुबह कारोबार शुरू होते ही आईटी कंपनियों के शेयर्स की जमकर खरीदारी हुई। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी और पावर ग्रिड के शेयरों ने खूब मुनाफा कमाया। वहीं, भारती एयरटेल, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर धड़ाम हो गए।

share market
गुरुवार को कभी बीएसई का सेंसेक्स 160 अंकों की बढ़त लेकर ऊंचाई पर पहुंचा था। दिन भर में सेंसेक्स 54 हजार का आंकड़ा पार कर गया था। वहीं, निफ्टी कल 16300 से ज्यादा पर बंद हुआ था। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 220 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ नया रिकॉर्ड तैयार कर दिया।

Share Market हालांकि, इस बढ़त के खतरे भी हैं। औद्योगिक उत्पादन का डेटा अगर मन मुताबिक नहीं रहा, तो बाजार में बिकवाली का दबाव आ सकता है और अगर बिकवाली हुई, तो बाजार को नीचे आने में वक्त नहीं लगेगा। फिलहाल सबकी नजर सोमवार पर है। आज के बाद सोमवार को ही शेयर बाजार में कारोबार होगा।