newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Snake Charmer India! भारत की अर्थव्यवस्था को संपेरे की बीन से निकलता दिखाया, सोशल मीडिया पर स्पेन के अखबार पर लोग साध रहे निशाना

तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा एजेंसियों ने भारत के विकास दर की तारीफ की है। इन एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022-23 में भारत की विकास दर अन्य देशों से काफी अच्छी रहेगी। पिछले दिनों ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा था कि 2022 में भारत की विकास दर 6.1 रहने का अनुमान है।

नई दिल्ली। स्पेन के अखबार ‘ला वैनगार्डिया’ विवादों में घिर गया है। इसकी वजह एक ग्राफिक्स है। अखबार ला वैनगार्डिया ने भारत के आर्थिक विकास को दिखाने के लिए बनाए गए ग्राफिक्स में एक संपेरे को दिखाया। इसमें दिखाया गया है कि संपेरे के बीन से निकली भारत की अर्थव्यवस्था ऊपर की ओर जा रही है। ला वैनगार्डिया के इस ग्राफिक्स पर उसे सोशल मीडिया पर निशाना बनना पड़ा है। भारत की अर्थव्यवस्था में तेजी की खबर स्पेन के अखबार ने पहले पन्ने पर दी है। बता दें कि अंग्रेजों के अधिकार के वक्त यूरोप में भारत को मदारियों और संपेरों का देश कहा जाता था। ला वैनगार्डिया ने उसी को आधार बनाकर खबर के ग्राफिक्स में संपेरे को दिखाया है।

snake charmer gfx 2

बता दें कि तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा एजेंसियों ने भारत के विकास दर की तारीफ की है। इन एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक साल 2022-23 में भारत की विकास दर अन्य देशों से काफी अच्छी रहेगी। पिछले दिनों ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा था कि 2022 में भारत की विकास दर 6.1 रहने का अनुमान है। उन्होंने ये भी बताया था कि इस दौरान यूरोप के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था निगेटिव यानी नकारात्मक रह सकती है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के 1 फीसदी रहने का अनुमान भी आईएमएफ ने लगाया है। इसी खबर को स्पेन के अखबार ने अपने पहले पन्ने पर जगह तो दी, लेकिन ग्राफिक की वजह से वो निशाने पर आ गया।

imf

स्पेन के अखबार में भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को संपेरे के ग्राफिक के साथ जोड़े जाने का विरोध हो रहा है। अखबार को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाई जा रही है। बेंगलुरु सेंट्रल से बीजेपी के सांसद पीसी मोहन ने कहा है कि आजादी के दशकों बाद भी हमारी छवि को संपेरों के तौर पर दिखाना मूर्खता है। वहीं जेरोधा Zerodha के सीईओ नितिन कामथ ने इसे अपमान बताया है। किस तरह की प्रतिक्रिया ला वैनगार्डिया के खिलाफ आ रहे हैं, उन्हें आप नीचे देख सकते हैं…